सच कहते हैं उम्र छोटी हो मगर कुछ कर दिखाने का हौसला हो तो वो सपना साकार हो जाता है।कुछ ऐसा ही करने वाला है भागलपुर जिले के भ्रमरपुर का लाल अभिषेक मिश्र शानू.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG-20160721-WA0008-200x175

आगामी अक्टूबर माह में भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने मैच में रेडियो एफएम पर अभिषेक आँखो देखा हाल प्रसारित करेगा जिसका प्रसारण रेडियो एफएम 89.3 मेगाहर्ट्ज़ से होगा। 15 वर्षीय अभिषेक बताते हैं कि वो 5 साल की उम्र से ही कमेंट्री सुनता था और 9 वर्ष की उम्र में ही कॉमेंन्ट्री करना शुरू कर दिया।अभिषेक के पिताजी बिपिन मिश्र संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वे कहते हैं कमेंट्री का ऐसा जुनून चढा कि वो कहीं चुपचाप बैठकर आराम से कमेंट्री सुना करता था।