नवगछिया : नवगछिया न्यायालय में रविवार की रात आगजनी, तोड़ फोड़ और चोरी की घटना के विरोध में और मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल के मैदान में राष्ट्रीय जनता दल ने भागलपुर लोकसभा के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम में सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस पर उन्हें जरा भी भरोसा नहीं है. पिछले कई मामलों का जिस तरह से पुलिस ने लीपा पोती किया, उसी तरह इस मामले में भी पुलिस लीपा पोती करने का कार्य करेगी और निर्दोष लोगों को सलाखों के पीछे डाल देगी.

– सांसद के नेतृत्व में राजद ने न्यायालय में तोड़ फोड़, उपद्रव व आगजनी के विरोध में दिया धरना

– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा देने तक जारी रहेगी लड़ाई : सांसद

इसलिए वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं. सांसद ने कहा कि न्यायालय में आगजनी और उपद्रव लोकतंत्र की हत्या करने जैसी घटना है. इससे ज्यादा शर्मनाक घटना देश में कहीं भी नहीं हुआ है. नीतीश जी सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. हर व्यक्ति परेशान में है. सांसद ने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल है. भाजपा महंगाई, काला धन वापस लाने, सबों के खाते में 15-15 लाख रूपये देने, बेरोजगारी दूर करने आदि लुभावने मुद्दे के साथ सत्ता में आयी लेकिन सभी मोरचों पर विफल हो गयी. सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को परेशानी में डाल दिया.

पेट्रोल डीजल के मूल्य में लगातार बढोतरी से युवा और किसान परेशान हैं. दूसरी तरफ बिहार में अब कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की निरंकुशता के विरोध में लड़ाई जारी रहेगी. एक प्रेस नोट के माध्यम से राजद ने कहा कि अगर सरकार न्यायालय कांड की जांच सीबीआई से नहीं करवाती है तो राजद इस मुद्दे पर चक्का जाम एवं आंदोलन करेगी.

Whatsapp group Join

धरना कार्यक्रम के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. सांसद ने कहा कि आज न्यायालय कांड के संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. बुधवार को वे मुख्यमंत्री, डीजीपी और केंद्र सरकार के संबंधित विभाग से भी मुद्दे पर पत्राचार करेंगे. धरना सभा की अध्यक्षता अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मंडल कर रहे थे. इस अवसर पर मंच संचालन आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव कर रहे थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष डा तिरूपतिनाथ यादव, संजय मंडल, शैलेश कुमार, धमेंद्र कुमार, केदार शर्मा, मो उस्मान, संजय यादव, प्रमोद चौबे, सिकंदर दास, नंदू यादव आदि अन्य भी थे