नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय  नगरपारा मैं शनिवार को भागलपुर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं नवोदय विद्यालय समिति के आदेशानुसार भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वॉ एवं स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत नरायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी श्री रामजी प्रसाद गुप्ता(103) का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया.

आगत अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. प्राचार्य ने बताया कि गुप्ता जी का जन्म 1914 ई. में हुआ था. गुप्ता जी जी ने अपने संबोधन के क्रम में महात्मा गांधी के साथ बिताये क्षणों को याद करते हुए परतंत्र भारत में अंग्रेजो के खिलाफ उनके एवं उनके साथियों द्वारा किए गए संघर्षो से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.

गुप्ता जी के पुत्र श्री बबलू जी ने बताया कि इन्हें भारत के राष्ट्रपति श्री ज्ञानी जैल सिंह के द्वारा ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है. गुप्ता जी के साधुवाद से विद्यालय परिवार काफी लाभान्वित हुए. प्राचार्य महोदय ने बताया कि  गुप्ता जी के आगमन मात्र से इस विद्यालय की धरती धन्य हो गयी. साथ ही बिधालय के छात्र छात्रा नेउनसे बार्तालाप किया जिसमेंनारायणपुर में अंग्रेज ककोठी, नील की खेती सहित अन्य के बारे मैं जानकारी दी. कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल रहा और कार्यक्रम के अंत में अजित )चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा, शिक्षकगण व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Whatsapp group Join