गोपालपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन सोमवार की देर शाम को कहलगाँव से नाव से तिनटंगा करारी घाट पहुँचे .तिनटंगा करारी घाट से अपने सहयोगियों के साथ वरीय भाजपा नेता सैदपुर निवासी नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी के घर मातम पुर्सी में पहुँचे.बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता श्री सिंह की माँ का देहांत हो गया था. सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने सैदपुर में गुलाबी सिंह के दरवाजे पर प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि गंगा नदी में कहलगाँव व तिनटंगा करारी के बीच तीन पहाडी पर शांति बाबा धाम के कारण टूरिज्म की अपार संभावनाएँ हैं .

यहाँ मैंने डाल्फिन को भी देखा.उन्होंने बताया कि सीएं नीतीश कुमार व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना को मूर्त्त रूप दिलवाऊँगा. उन्होंने चार खिलाडियों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पीडित परिवार को न्याय दिलवाऊँगा. भाजपा नेत्री जिला पार्षद नंदनी सरकार के साथ ढोलबज्जा थानाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार की उन्होंने कडी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा कानून की इज्जत करता है

.अतएव अंधेर गर्दी व कानून के दुरुपयोग की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है .उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के नेतृत्त्व में एसपी नवगछिया से मिलकर कडी कार्रवाई की माँग कर चुकी है.उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.नेत्री नंदनी सरकार के आवास ढोलबज्जा में शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी.

Whatsapp group Join

गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड की महत्त्वपूर्ण समस्या गंगा नदी के कटाव के बारे में उन्होंने कहा कि मूसा की तरह ठेकेदार योजना में बिल कर देते हैं .उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता से ततकाल कटाव रोकने हेतु कटाव निरोधी कार्य करने को कहा गया है. इस मौके पर भाजपा किसान मेर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल,प्रखंड अध्यक्ष आशीष पांडे ,अजय चौधरी ,अधिवक्ता अजीत चौधरी,रवि कुमार साह,मुकेश मंडल ,गुलराज साह ,जिला पार्षद कुमकुम देवी सहित बडी संख़्या में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी देखी गई.