नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में लगातार पाँचवाँ आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पीएम बोले हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे और आज वित्ती मंत्री अरुण जेटली ने कहा हर साल 70 लाख लोगों को नौकरी देंगे,अब समझ नहीं आ रहा देश के युवा किसके बातों पर विश्वास करें.

सुपर फेकू मोदी या जेटली समझ मे नही आता है कब तक युवाओं को गुमराह करेंगे.नोटबंदी और जीएसटी लागू के बाद सरकार ने जो झटका देश के लोगों को खासकर यूूवा, किसान, छोटे व्यवसायी,गरीब को दिया है उससे उबरने को लेकर बजट में अपेक्षाओं के अनुसार कुछ खास घोषणा नही किया गया है.

अरुण यादव

किसानों, गरीबों, युवाओं और उनके रोजगार के लिए कुछ खास नहीं किया गया, बजट में बेरोजागर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कोई साफ विजन नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरुआत में युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने,और किसानों की आय दोगुुनी करने को लेकर बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन वादों के मुताबिक कुछ नहीं किया.यह बजट पूर्णतः युवा,किसान,और मध्यम वर्ग विरोधी बजट है।