ढोलबज्जा: मंगलवार के दिन 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, कदवा के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल संस्थानों व चौक चौराहों पर स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली. सुबह सात बजे से हीं हर जगह प्रभात फेरी शुरू हो गई तो नौ बजते-बजते झंडोत्तोलन के साथ राष्ट्र गान- ‘जन गण मन’, व ‘वन्दे मातरम्’ के जय घोष के साथ पूरा इलाका गूंज उठा.

नेहरु उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में विद्यालय प्रभारी, पंचायत भवन में मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ नवगछिया सीओ उदय कृष्ण यादव ने तिरंगे को सलामी दिया. ग्राम कचहरी व सुभाष चौक पर सरपंच मुरारी भारती व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार ने झंडोत्तोलन किया.

उधर ढोलबज्जा व कदवा ओपी थाने का कमान संभाले जांबाज पुलिस आफीसर के रूप में थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ झंडोत्तोलन कर, राष्ट्र झंडे को सलामी देते हुए, देश के वीर सपूतों को याद किया. मौके पर थाना प्रभारी फुलेश्वर कुंवर के साथ नेता रामदेव सिंह, सोनू जयसवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों भी शामिल थे।

Whatsapp group Join

खैरपुर कदवा व कदवा दियारा पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया अजय कुमार व अशोक सिंह तो ग्राम कचहरी में सरपंच बिरेंद्र कुमार मंडल व सिराज साह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर सुखदेव सिंह, उमेश राम व उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. उधर आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में विद्यालय प्रभारी संजीव कुमार सिंह व परासपुर चौक पर माननीय सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

वहीं इस बार बगड़ी टोला कदवा के महादलित टोला व कार्तिक नगर कदवा में झंडोत्तोलन के के वक्त नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा व डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने पहुंच कर, झंडे को सलामी दिया. इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर कदवा के कई स्कूल संस्थानों में छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा था. जहां छात्रों के द्वारा, देश के दुश्मनों के लिए अपनी चट्टानें एकता का परिचय देते हुए देखा गया. तो वहीं वेल्डन फ्यूचर एकेडमी कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं के द्वारा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर, शिक्षकों द्वारा दर्जनों बच्चों को पुरस्कृत करते देखा गया.

इस शुभावसर पर कदवा वासियों दिलों में, देश के प्रति एक अजीब-सी खुशी का लहर देखने को मिली. यह पहल मौका था जहां कदवा में नवगछिया के कई आलाधिकारियों ने भी पहुंच कर शिरकत की.