
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी व विनोद यादव का चचेरा भाई शातिर अजीत कुमार यादव ने देर रात एक नाटकीय घटना क्रम में नवगछिया एसपी के आवासीय कार्यालय में सरेंडर कर दिया है. नवगछिया एसपी के स्तर से तुरंत अजीत को नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया. नवगछिया मॉडल थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने अजीत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नवगछिया थाना के हाजत में बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार अजीत को बुधवार की सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि अजीत विनोद यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. पुलिस के अनुसंधान में बात सामने आयी है कि अजीत विनोद यादव हत्याकांड में सूत्रधार, मास्टर माइंड के अलावा प्रत्यक्ष रुप से हत्या के वारदात को अंजाम देने में संलिप्त था. पुलिस स्तर से यह जानकारी मिली है कि पिछले दिनों कदवा में हुए कमलेश्वर भगत हत्याकांड में भी अजीत अप्राथमिकी आरोपी है. मालूम हो कि कमलेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात अजीत से वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछ ताछ किये जाने की संभवना है. मालूम हो कि विनोद यादव हत्याकांड की बाबत पुलिस स्तर से किये गये अनुसंधान में बात सामने आयी है कि अजीत का पुराना विवाद अपने चचेरे भाई बाहुबली विनोद यादव से चल रहा था. इसी कारण अजीत ने हत्यारों को रक्षाबंधन के बहाने दो दिन पहले ही बुलाया. पहले दिन विनोद यादव घूमने नहीं निकले. इसलिए अपराधियों की मंशा सफल नहीं हुई. लेकिन पुन: दूसरे दिन सुबह घूमने के क्रम में अपराधियों ने सुनियोजित योजना के तहत विनोद यादव क गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से विनोद यादव की मोबाइल और एक पिस्तौल लूट ली. इस हत्याकांड में अभी भी शातिर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी पुरसोत्तम यादव उर्फ छोटुवा, मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख, कुमोदी यादव व अन्य नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस स्तर से जानकारी मिली है कि पुलिस क अत्यधिक दबिश के कारण अजीत ने सरेंडर कर दिया है. मालूम हो कि इसी माह ठीक इसी अंदाज में विनोद यादव हत्याकांड के एक अन्य आरोपी प्रखंड प्रमुख पति व पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव ने समर्पण कर दिया था.
नाटकीय घटनाक्रम में अजीत ने किया समर्पण
अजीत ने मोबाइल नंबर 9006134291 से कई मीडिया कर्मियों को फोन किया कि वह विनोद यादव हत्याकांड का आरोपी है और नवगछिया एसपी आवास स्थित कार्यालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा है. इसके बाद अजीत एसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पुलिस कर्मियों को अपना पहचान बताते हुए समर्पण किया. सूचना पर पहुंची नवगछिया थाना पुलिस ने अजीत की पहचान की और थाना ले कर गयी. मोबाइल जब्त कर लिया गया.