नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेल खंड के नारायणपुर स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर मधुरापुर बाजार केबिन के पास नवगछिया की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी होते-होते बच गई. जानकारी के अनुसार केबिन के पास ट्रैक्टर सिलपट क्षतिग्रस्त रहने के कारण देर शाम 7:50 पर जैसे ही मालगाड़ी वहां से गुजरी एक जोरदार धमाका हुआ. आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे.

मधुरापुर केबिन के पास बेपटरी होने से बची माल ट्रेन

– ट्रेक पर सिलपट था क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा

केबिन के पास खड़े लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन यहां से गुजरी ट्रेन पूरी तरह से हिलने लगी थी. हालांकि जैसे तैसे ट्रेन तो गुजर गई लेकिन इसके बाद तुरंत केबिन के पास नारायणपुर स्टेशन मास्टर रामचंद्र मंडल पहुंचे और पटरी का मुआयना लिया. घटना की सूचना स्टेशन मास्टर के द्वारा ही वरीय पदाधिकारियों को दी गई.

आधे घंटे बाद ही मौके पर एक बचाव दल पहुंच गया था और ट्रक मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया था. घटना के बाद डाउन ट्रैक को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है जानकारी मिली है कि जॉन ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को अब ट्रैक से निकाला जा रहा है और बिहपुर में पुनः उसे डाउन ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा है. रेल अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और देर रात डाउन ट्रैक को चालू कर दिया जाएगा.

Whatsapp group Join