नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. शुक्रवार की देर रात नवगछिया थाना क्षेत्र के कामाख्या पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकलॉरी के चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

– मृतकों में दो मुंगेर जिला के निवासी वह एक खगड़िया जिला के निवासी

मृतकों की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के तूफान बाजार कटघर निवासी सुभाष पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और इसी जिले के केलाबाड़ी निवासी प्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में की गई है. मुंगेर का ही रहने वाला आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. इधर शुक्रवार को देर रात ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर झंडापुर ओपी अंतर्गत बगड़ी ओवरब्रीज के पास एक पिकअप भान अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गयी.

पिकअप 407 के चालक खगड़िया जिला के मधुपुर के तत्कालीन निवासी और नवगछिया के श्रीपुर वार्ड नंबर 2 के स्थाई निवासी चालक वीरेंद्र सिंह उर्फ गरीब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है. नवगछिया थाना और झंडापुर ओपी पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दोनों थानों में मामले की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Whatsapp group Join

रास्ता भटक चुके मोटरसाइकिल सवार हुए हादसे का शिकार

नवगछिया के कामाख्या पेट्रोल पंप के पास हुई घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों और दोनों मृतकों के परिजनों ने कहा है कि शुक्रवार की रात मुंगेर के एक युवक की शादी खगरिया जिले के सरिया गांव में होने वाली थी. तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल से ही बारात में जाने का मन बनाया और देर शाम वहां से निकले थे. तीनों युवक खगरिया पहुंचकर बारात में भी शामिल हुए. तीनों ने बारात में खाना खा कर पुनः मुंगेर जाने का मन बनाया.

कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल से मुंगेर जा रहे तीनों युवक बिहपुर या नवगछिया में भागलपुर की ओर टर्न नहीं ले पाए और रास्ता भटक कर नवगछिया की ओर बढ़ गए और कामाख्या पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गए. पेट्रोल पंप के कर्मियों का कहना है कि दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल था. पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा ही घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर भेजा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

परिजनों ने बताया कि बृजेश कॉलेज में पढ़ता था जबकि अमन अभी स्कूली पढ़ाई कर रहा था. दोनों युवकों की असमय मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना के बाद टैंकलॉरी का चालक मौके से फरार हो गया लेकिन सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने टेंकलोरी को जब्त कर लिया है. मामले में टैंकलॉरी के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस टैंकलॉरी के मालिक का पता लगा रही है.

अनियंत्रित होकर सीधे ओवरब्रीज़ के नीचे जा गिरा पिकअप

बिहपुर के बगड़ी गांव के पास हुए सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने बताते हुए कहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वह काफी सुनसान क्षेत्र है. लेकिन आस-पास के लोगों ने बताया कि उन लोगों ने दुर्घटना होने के बाद जोरदार आवाज जरूर सुना है. आशंका है कि पिकअप अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा होगा.

जब स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो टैंक लोरी से चालक वीरेंद्र उर्फ गरीब का शव बरामद किया गया. ट्रक पर प्लाईवुड और तीन बोरियों में अनाज लोड था. परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र गुलाबाग पूर्णिया गया था और वहां से सामान लेकर खगड़िया के पसराहा में अनलोड करने वाला था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक के नींद में रहने के कारण पिकअप दुर्घटना का शिकार हुआ.

परिजनों के अनुसार वीरेंद्र श्रीपुर गांव का मूल निवासी है. लेकिन वह खगड़िया के मधुपुर गांव में ही रहकर वाहन चलाता था. उसकी अब तक शादी भी नहीं हुई थी. मामले की बाबत झंडापुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.