खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरीक पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जेएलएनएमसीएच गंज अस्पताल भेज दिया.

घायलों में नारायणपुर भवानीपुर का रामदेव दास 60 वर्ष प्रभाकर दास 45 वर्ष लक्ष्मी देवी 35 वर्ष संजीव कुमार जयमाला देवी 50 वर्ष और ठेला चालक मोहम्मद इरशाद पुर्वी घरारी गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो पर सवार अन्य लोगों को भी चोट लगी है. घायलों ने बताया की सभी लोग नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर से टेंपो पर सवार होकर एक ही परिवार के तकरीबन 15 लोग तेतरी मंदिर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. रास्ते में अंगों के समीप अम्भो के समीप पीछे से अनियंत्रित अज्ञात भारी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया.

जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ठेले से टकरा गया. पहले से टक्कर होने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.मौके पर पहुंच खरीक पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. धक्का मारने वाला वाहन चालक भागने में सफल रहा. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Whatsapp group Join