नवगछिया :  नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकार के साथ बातचीत के दौरान कहा कि नगर पंचायत एरिया में जुगाड़ गाड़ी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए 1 सप्ताह के अंदर एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. मालूम हो कि हाई कोर्ट द्वारा  जुगाड़ गाड़ी पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया गया है. शहर में जुगाड़ गाड़ी चलने से दुर्घटना बढ़ जाती है. जिस वजह से जुगाड़ गाड़ी को बंद किया गया है.

30 तारीख तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से करें लिक
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम हरेक प्रखंड मुख्यालय में चल रहा है. पूरे अनुमंडल का 52 प्रतिशत राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लिया गया है.  वहीं बचे हुए उपभोक्ताओं को 30 तारीख तक प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की बात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कही गई.

नगर पंचायत क्षेत्र में दुरुस्त होगी लाइटिंग व्यवस्था
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत ऐसे जगह है जहां लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वैसे जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. जिससे रात्रि के समय में भी अँधेरा न फैला रहे. इस क्षेत्र में सुधार की काफी आवश्यकता है

Whatsapp group Join

श्रावणी मेला में की जाएगी विशेस व्यवस्था
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि  सावन के महीने में कावड़ियों के लिए विशेष सुविधा व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर कावड़ियों की विशेष व्यवस्था की जाएगी. मालूम हो कि सावन के महीने में बाबा की नगरी जाने के लिए नवगछिया स्टेशन बस स्टैंड पर कावड़ियों का हुजूम रहता है.