नवगछिया: कहते साल मे दो बार नववर्ष आता है पहले जनवरी जो कि अंग्रेजो कि देन  है दूसरा जो कि त्रेतायुग से चला आ रहा है जब भगवान राम इस धरती पर अवतार लिये थे वही से वह परंपरा को हमलोग आज तक निभाते आ रहे है नवगछिया शहर के नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम हर साल इस दिन बड़ा आयोजन होता है वैसे तो कई वर्षों से चला आ रहा मगर पिछले साल से हिंदू धर्म का जनसैलाब देखने को मिला था मगर इस बार उमड़ेगा भक्तो का जनसैलाब के प्रदर्शन देखेंगे | कार्यक्रम की शुरुवात 18 मार्च 2018 दिन रविवार से हनुमान चालीसा, रामायण पाठ एवं नवाह अखंड कार्यक्रम का आगाज होगा

वहीं 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद 11:00 बजे हवन पूजा एवं संध्या 4:00 बजे से बालाजी ज्योत पूजा का आयोजन किया जाएगा । वही 26 मार्च को सुबह 7:00 बजे से गोपाल गौशाला सहित अन्य स्थानों से विभिन्न स्थानों से श्री पंचमुखी बालाजी धाम के लिये निशान शोभायात्रा निकलेगी जो सुबह 7:00 बजे से बालाजी मंदिर में पहुंचकर निशान चढ़ाएगी ।

दूसरे दिन 26 तारीख को ही सत्यनारायण पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा ने दी

Whatsapp group Join