नवगछिया : सुबह हो रही मूसलाधार बारिस के दौरान बस पलटने से पूर्णिया जिला के मधुबन चौक निवासी विभाष चंद्र झा की पत्नी सुनीता देवी 55 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र आनंद झा ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ देवघर मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर पूर्णिया जाने के लिए निकला था. भागलपुर पहुचने के बाद पूर्णिया जाने के लिए वह भागलपुर बस स्टैंड पर बीआर 37 जी 7227 पवन रथ पकरा जिसके बाद रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास मूसलाधार बारिस की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जिससे खिड़की किनारे बैठी उसकी माँ को खिड़की में लगे जोरदार धक्के से वहीं बेहोस होकर खिड़की में फस गयी. जिसके बाद बस में सवार अन्य यात्रियों द्वारा खिड़की में फंसी महिला को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

 

वहीं बस में सवार अन्य लोगों को भी बस के पलटने सो गंभीर चोटें आई है. वहीं मौके पर मौजूद अन्य सवारी गारी पलटने के बाद किसी तरह अपना अपना इलाज कराने के लिए जैसे तैसे निजी अस्पताल पहुचकर अपना इलाज करवाया.

Whatsapp group Join

वहीं गारी का ड्राइवर व खलासी घटना के तुरंत बाद घटना स्थल से फरार हो चूका था. जिसके बाद मृतक के पुत्र आनंद झा द्वारा रंगरा थाना को घटना की सूचना दी गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर रंगरा थाना पुलिस पहुची. और महिला के शव कोअपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं रंगरा थाना प्रभारी ए के आजाद ने बताया कि बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

पलटने से पूर्णिया जिला के मधुबन चौक निवासी विभाष चंद्र झा की पत्नी सुनीता देवी 55 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र आनंद झा ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ देवघर मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर पूर्णिया जाने के लिए निकला था. भागलपुर पहुचने के बाद पूर्णिया जाने के लिए वह भागलपुर बस स्टैंड पर बीआर 37 जी 7227 पवन रथ पकरा जिसके बाद रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास मूसलाधार बारिस की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जिससे खिड़की किनारे बैठी उसकी माँ को खिड़की में लगे जोरदार धक्के से वहीं बेहोस होकर खिड़की में फस गयी. जिसके बाद बस में सवार अन्य यात्रियों द्वारा खिड़की में फंसी महिला को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

 

वहीं बस में सवार अन्य लोगों को भी बस के पलटने सो गंभीर चोटें आई है. वहीं मौके पर मौजूद अन्य सवारी गारी पलटने के बाद किसी तरह अपना अपना इलाज कराने के लिए जैसे तैसे निजी अस्पताल पहुचकर अपना इलाज करवाया.

वहीं गारी का ड्राइवर व खलासी घटना के तुरंत बाद घटना स्थल से फरार हो चूका था. जिसके बाद मृतक के पुत्र आनंद झा द्वारा रंगरा थाना को घटना की सूचना दी गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर रंगरा थाना पुलिस पहुची. और महिला के शव कोअपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं रंगरा थाना प्रभारी ए के आजाद ने बताया कि बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

पलटने से पूर्णिया जिला के मधुबन चौक निवासी विभाष चंद्र झा की पत्नी सुनीता देवी 55 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र आनंद झा ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ देवघर मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर पूर्णिया जाने के लिए निकला था. भागलपुर पहुचने के बाद पूर्णिया जाने के लिए वह भागलपुर बस स्टैंड पर बीआर 37 जी 7227 पवन रथ पकरा जिसके बाद रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास मूसलाधार बारिस की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जिससे खिड़की किनारे बैठी उसकी माँ को खिड़की में लगे जोरदार धक्के से वहीं बेहोस होकर खिड़की में फस गयी. जिसके बाद बस में सवार अन्य यात्रियों द्वारा खिड़की में फंसी महिला को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

 

वहीं बस में सवार अन्य लोगों को भी बस के पलटने सो गंभीर चोटें आई है. वहीं मौके पर मौजूद अन्य सवारी गारी पलटने के बाद किसी तरह अपना अपना इलाज कराने के लिए जैसे तैसे निजी अस्पताल पहुचकर अपना इलाज करवाया.

वहीं गारी का ड्राइवर व खलासी घटना के तुरंत बाद घटना स्थल से फरार हो चूका था. जिसके बाद मृतक के पुत्र आनंद झा द्वारा रंगरा थाना को घटना की सूचना दी गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर रंगरा थाना पुलिस पहुची. और महिला के शव कोअपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं रंगरा थाना प्रभारी ए के आजाद ने बताया कि बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

अभी अभी नवगछिया NH31 से एक बड़ी ख़बर आ रही है, जहा बारिश के वजह से एक सड़क दुर्घटना हुई है, ये है ख़बर के प्रमुख सुर्ख़ियाँ।

नवगछिया में लगातार किसी ना किसी कारण मौत का तांडव जारी है. मौत थमने का नाम नहीं ले रही. कल रात से ही नवगछिया में लगातार बारिश हो रही है. रोड की स्थिति काफी खराब है. गड्डों में पूरा पानी भरा हुआ है. आज सुबह एक बस भागलपुर से पूर्णिया के लिए रवाना हुई. तभी नवगछिया के रंगरा, भवानीपुर पास बस पहुँची ही थी कि अचानक, बस एक बड़े गड्ढे में जा फंसी.

गड्ढे से बचाते बचाते बस खाई में जा गिरी. जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गयी, और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को स्थानीय नागरिकों के द्वारा अस्पताल पहुँचाया जा रहा है.

स्थानीय नवगछिया थाने के थानेदार संजय कुमार भी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं. घटना का मूल वजह केवल बारिस ही नहीं, मसलन एनएच का पूरा खराब होना भी है. रोड पर कई बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, कोई देखने वाला नही है |

# नवगछिया में बारिश के वजह से सड़क पर पलटी बस
# गड्ढा बचाते बचाते बस गाड्डे में गिरी
# भागलपुर से पूर्णिया जा रही थी बस
# नवगछिया के भवानीपुर के पास हुआ हादसा
# भागलपुर के रंगरा में हुई ये घटना
# घटना में एक महिला के मौत की पुस्ती हुई है
# हालाँकि की भवानीपुर के आस  हुई इस घटना में केवल बारिश ही ज़िम्मेदार नही थी बल्कि सड़कों पर बने गड्ढे ने इसे असल में अंजाम दिया,
# कई यात्री घायल है और चिकित्सा पहुचाने के कोशिश शुरू हो गयी है

पढ़ते रहे Naugachia.com, सबसे तेज़ सबसे पहले सिटी के हर अपडेट के लिए हमारा पेज लाइक करना न भूले