नवगछिया : नवगछिया में नये साल के शुरूवाती माहों में वृद्धा आश्रम खुलने की सूचना है. राज्य सरकार की योजना से नवगछिया बस स्टैंड के पास वृद्धा आश्रम भवन बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. करीब 35 लाख की लागत से तीन मंजिला भवन बनना है. आश्रम की क्षमता 50 बेड की होगी.

– 35 लाख की लागत से शुरू हो चुका है भवन निर्माण
– नये वर्ष तक वृद्धा आश्रम को चालू करने की है योजना

मालूम हो कि अब तक अनाथ, लाचार और असहाय वृद्धाओं को भागलपुर के वृद्धा आश्रमों में भेजना पड़ता था. जिमसें कई प्रकार की प्रक्रिया के कारण पदाधिकारियों और सरकारी कर्मियों को कई तरह की परेशानी होती थी. नवगछिया में वृद्धा आश्रम खुलने के बाद अनाथ वृद्धाओं को सीधी प्रक्रिया में आश्रम में भर्ती किया जा सकेगा.

केंटीन की सुविधा भी

वृद्धा आश्रम को केंटीन की सुविधा से भी लेस किया जायेगा. नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि केंटीन की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा और आश्रम को सभी प्रकार की सुविधाओं से लेस किया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि इस आश्रम को वर्ष 2019 के शुरूआती माहों में ही पूर्ण रूप से शुरू कर देने की योजना है. इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्य कर रही ऐजेंसी को तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

Whatsapp group Join

कहती है मुख्य पार्षद

नवगछिया नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने कहा कि जल्द से जल्द वृद्धा आश्रम बनवा कर उसे जनार्पित करने की योजना है. इसके लिए युद्ध स्तर से कार्य करवाया जा रहा है.

कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि कार्य कर रही ऐजेंसी को पारदर्शिता पूर्वक समय से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगा.