नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला खादी भंडार निवासी बिजली मिस्त्री मंगल मंडल के 19 वर्षिय पुत्र लव कुमार को दिन दहाड़े अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. गोली लगते ही मौके से लव जान बचाते हुए पास के ही प्राइवेट अस्पताल पंहुचा जहाँ डॉक्टरों ने गोली लगा देख इलाज करने से इंकार कर दिया. उसके बाद वहां से भागते हुए लव अनुमंडल कार्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय पंहुचा. डीएसपी के कार्यालय में नहीं होने की वजह से डीएसपी कार्यालय के बगल में डीसीएलआर कार्यालय के कर्मी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद डीसीएलआर के कर्मियों द्वारा डीसीएलआर की गाड़ी से लव को अनुमंडल अस्पताल पहुचाया गया. जहाँ लव के प्राथमिक उपचार के बाद लव को बेहतर इलाज के लिए भगालपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुचे नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांसु के समक्ष लव ने अपराधियों के नाम बताते हुए कहा कि वह करीब 12 बजे अपने घर पर था तभी बगल के ही रविंद्र कुमार, विकास कुमार समेत अन्य दो अपराधियों ने एक के बाद एक कुल तीन गोली चलाई जिसमे एक उसके बाए कंधे में जा लगी. जिसके बाद वह जान बचाने के भागते हुए अनुमंडल पंहुचा.

क्या है पूरा मामला

मेट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर लव अपना रिजल्ट देखने कैफे में पंहुचा जहाँ पहले से मौजूद घर के बगल वाले लड़कों के साथ उसका विवाद हो गया. उसी दिन रात करीब 12 बजे लव के घर करीब सात से आठ लड़के मारपीट की नीयत से घुसे और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान लव के पिता मंगल मंडल चाचा बुधो मंडल और सुबोध मंडल परिवार का बचाव करते हुए आगे आये. इसी क्रम में मारपीट करने आये रविंद्र कुमार को सर में चोट लग गयी. रविंद्र के सर से खून निकलता देख अन्य साथ में आये लोगों वहां से गोली चलते हुए रविंद्र को अपने साथ लेकर भाग गए. जिसके बाद पिरित परिवार द्वारा पूरा मामला नवगछिया थाना में बताई गयी.


वहीं रविंद्र कुमार की स्थिति काफी गंभीर होने की वजह से भगालपुर मायागंज में इलाज करवाया जा रहा था. इधर रविंद्र के परिजनों द्वारा भी नवगछिया थाना में बुधो मंडल, मंगल मंडल, सुबोध मंडल व लव कुमार को अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज दर्ज करवाया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा 16 जुलाई को बुधो मंडल, मंगल मंडल व सुबोध मंडल को जेल भेज दिया था. मगर पुलिस अनुसन्धान में लव का नाम नहीं आने से उसे छोर दिया गया था. इसी बात का खार खाये अपराधियों ने बुधवार को लव पर गोली चलाकर घटना को अंजाम दिया.

Whatsapp group Join

घटना का मास्टरमाइंड है मंटू यादव

नवगछिया अस्पताल में गोली लगने के बाद इलाज के दौरान लव जहाँ डॉक्टरों व परिजनों से जान बचाने की गुहार लगा रहा था एक तरफ वह अपराधियों के नाम चीख चीख कर ले रहा था. अस्पताल में पुलिस के समक्ष लव ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड मंटू यादव है. मंटू के सह पर ही सभी अपराधियों द्वारा मुझपर गोली चलाई गई वहीं उसने बताया कि अपराधियों को हथियार गोली व शराब की डिलीवरी भी वही करता है.

क्या कहते है डीएसपी

नवगछिया डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि गोली चलने की घटना पुराने घटना से जुड़ा हुआ है. मामले की जाँच की जा रही है. घायल के बयान पर प्रथमिकी दर्ज की जयेगी. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है