नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मिलकी गौशाला निवासी जनार्दन यादव के पुत्र धनंजय यादव को जहरीला पदार्थ डाल खाना खिला कर उसकी हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता जनार्दन यादव ने नवगछिया थाना में नवगछिया प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विनायक कुमार सिंह पिता विक्रम सिंह, रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी बंटी शर्मा पिता सिकंदर शर्मा, नवगछिया मुमताज मोहल्ला निवासी मो साहिल अंसारी पिता मो अफरोज, नवगछिया विषहरी स्थान रोड निवासी सहित अन्य अज्ञात पर साजिश के तहत जहरीला पदार्थ डालकर जहरीला खाना खिलाकर धनंजय की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर नवगछिया पुलिस ने पूछ ताछ के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. देर रात तक उक्त व्यक्ति से पूछ ताछ किया जा रहा था.

जनार्दन यादव ने बताया कि 1 मार्च को एक बजे दिन में विनायक कुमार सिंह मेरे घर पर आया और मेरे बेटे को बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया. उस रात धनंजय घर वापस नहीं आया. होली के दिन दो मार्च की रात्रि को रात्रि करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल से विनायक कुमार, बंटी कुमार, साहिल तथा ए युवक मेरे बेटे धनंजय को बेहोशी की हालत में लेकर आया. पूछने पर उन लोगों ने बताया कि धनंजय की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई है. मेरे सामने ही उन लोगों ने एक टैबलेट उसे खिलाते हुए कहा की थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा. उसके बाद गोलू झा आया और उन चारों से धनंजय के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और सभी चले गए.

★ परिजनों ने पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

★ पूछ ताछ के लिये पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

★ नवगछिया थाने में दर्ज किया गया मामला

कुछ देर बाद धनंजय की तबीयत बिगड़ने लगी तो हम लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. उसके बाद हम लोगों ने उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रात्रि करीब एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और मेरे बेटे का शरीर और नाखून नीला हो गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में मेरे भी मेरा बेटा धनंजय है बंटी कुमार से पैसे लेन देन को लेकर झंझट हुआ था. पुनः दोनों में साथ रहने लगे थे. कुछ दिन पूर्व धनंजय शहीद टोला के मुमताज मोहल्ला में संजय देव एवं राजेश कुमार देव से जमीन बिक्री नाम संबंधित विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि इस घटना इसी को लेकर उन लोगों ने षड्यंत्र कर मेरे पुत्र की हत्या कर दी है.

Whatsapp group Join

मृतक धनंजय के पिता जनार्दन यादव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व धनंजय ने मुमताज मोहल्ला में गोपाल कुमार से नौ धुर जमीन की खरीद की थी. जमीन खरीद के बाद उन्होंने वहां पर चापाकल एवं शौचालय बना भी लिया था और वहीं पर रहने भी लगा था. इसके बाद गोपाल के भाई राजेश कुमार एवं संजय देव जमीन विवाद को लेकर नवगछिया थाना में प्राथमिकी कराई थी. प्राथमिकी के बाद नवगछिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ले उक्त जमीन पर ताला लगा दिया था. उन्होंने बताया कि विनायक सिंह, बंटी कुमार सहित सभी चारों का संजय देव वह राजेश से बढ़िया तालमेल है. उन लोगों ने उसी जमीन को लेकर मेरे पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर दी है.

प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था धनंजय

मृतक धनंजय के पिता जनार्दन यादव ने बताया कि धनंजय जमीन खरीद बिक्री का भी काम करता था. इसके अलावा वह एक बिलोरो खरीदा था. जिसे वह भाड़े पर लगाता था और खेतीबाड़ी भी करता था. पूरे परिवार का जिम्मेदारी धनंजय पर ही था.

चार बच्चों हुए बेसहारा

छोटी छोटे चार मासूम को खबर भी नही थी कि होली के मौके पर जब उसका पिता घर लौट कर आएगा तो वह उसे आखरी बार ही देख पाएगा. धनंजय को जब परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे तो बच्चे आशा भरी नजरों से अपने पिता को निहार रहे थे. उन्हें लग रहा था कि पिताजी ठीक हो जाएंगे घर आने पर उनके लिए मिठाई और खिलौने लाएंगे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. धनंजय की मौत के बाद चार छोटे-छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. धनंजय की मौत से पत्नी मोनी देवी अपने बच्चों से लिपटकर बार-बार कह रही थी छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल कौन करेगा.

उसके रुदन से हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी. धनंजय को चार संतान हैं. जिसमें सबसे बड़ी लड़की रानी कुमारी, उसके बाद कृष्णा कुमार, फिर लड़की भारती कुमारी और सबसे छोटा तीन साल का हिमांशु है. वही पिता जनार्दन यादव का भी रो रो कर बुरा हाल है. जनार्दन यादव ने बताया कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी धनंजय पर ही थी. धनंजय की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर सा गया है. युवक की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है