राहुल कुमार, नवगछिया : एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने सोमवार को नवगछिया के नारायणपुर पहुंची प्रसिद्ध लोकगायिका देवी ने कहा कि वे जल्द ही अंगिका भाषी क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष रूप से गाने गायेंगी. इसकी तैयारी चल रही है और जल्द ही अंगप्रदेश के लोगों के सामने एक साफ सुथरा गीत संगीत अलबम होगा. नारायणपुर के स्थानीय लोगों ने देवी को परवल बेचे जाइब भागलपुर गाने की याद दिलाते हुए कहा कि यही वह इलाका है जहां के लोग परवल बेचने भागलपुर जाते हैं.

,, नारायणपुर के लोगों ने देवी से कहा इसी इलाके से परवल बेचने लोग जाते हैं भागलपुर
,, देवी बोली तैयारी चल रही है, जल्द ही अंगिका एलबम सुन सकेंगे लोग
,, देवी ने कहा अश्लीलता के विरोध में गायकों को आगे आना चाहिए
,, देवी ने कहा नवगछिया नारायणपुर आ कर बहुत खुश हूं

यहां बड़े पैमाने पर परवल की खेती होती है. इसलिए उक्त गाना इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. यहां के लोगों को लगता है कि यह गाना खास भागलपुर के गंगा पार का इलाका नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए ही गाया गया है. लोगों ने यह भी कहा कि अगर यह गाना भोजपुरी भाषा में न हो कर अंगिका भाषा में होता तो लोगों को और ज्यादा अपनापन महसूस होता. देवी ने लोगों से वादा किया कि उक्त गाने का अंगिका वर्जन भी अपने अलबम में डालेंगी. देवी ने कहा कि उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, मैथली, पंजाबी, नागपुरी आदि भाषाओं में कई गाने गाये हैं.

लेकिन अब वे अंगिका में भी गाने गायेंगी. नारायणपुर में लोकगायिका देवी ने प्रभात खबार से खास बात चीत में कहा कि ऐसा नहीं कि भोजपुरी में अच्छे गाने नहीं बन रहे हैं लेकिन कुछ लोग फूहर और चलताउ किस्म के गाने प्रस्तुत कर बिहार से बाहर भोजपुरी की क्षवि को खराब कर रहे हैं. जबकि इस तरह के गानों को रोकने के लिए गायकों को आगे आना चाहिए. देवी ने कहा कि उन्होंने अब तक जितने भी गाने गाये, उसमें इस बात का सदैव ध्यान रखा कि गानों को पूरे परिवार के साथ बैठक कर सुना जाय और उन्हें लोगों का प्यार भी मिला. उनके गाने लोग घरों में सुनते हैं और डीजे में भी जम कर बजाये जाते हैं.

Whatsapp group Join

देवी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गीत संगीत है. वे इस पर पूरा ध्यान दे रहीं हैं. देवी ने कहा कि देश में मोदी जी अच्छा काम रहे हैं तो बिहार में नीतीश जी भी बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार में बिजली ठीक ठाक है. शराब बंद है, दहेजप्रथा और बालविवाह जैसे मुद्दों पर सामाजिक आंदोलन चलाये जा रहे हैं जो काबिल ए तारीफ है. देवी ने कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वे गीत संगीत की दुनियां में ही संतुष्ट हैं. वे गीत संगीत की ट्रेनिंग के लिए आश्रम भी चला रही हैं. इस अवसर पर देवी ने अपने नये संगीत अलबम डीजे वाला भाई, वोल्युम बढ़ा द की भी चरचा की. इस अवसर पर देवी के साथ नारायणपुर के लोकगायक व संगीतकार चेतन परदेशी, राजद नेता अशोक यादव, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि अन्य भी थे.