नवगछिया : राष्ट्रीय लोक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के तत्वाधान में शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के परिसर में 10:30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर नवगछिया व्यवहार न्यायालय में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंच बनाए गए हैं. बेंच संख्या एक पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव एवं अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद रहेंगे. बेंच पर एसबीआई बैंक एवं क्लेम केस मामलो का निष्पादन किया जाएगा.

बेंच संख्या दो पर एसीजेएम थ्री संतोष कुमार गुप्ता एवं अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा रहेंगे. बेंच पर एसीजेएम वन एवं एसीजेएम थ्री कोर्ट के पेंडिंग केस एवं बिहार ग्रामीण बैंक के मामलों का निष्पादन किया जाएगा. बेंच संख्या तीन पर एसडीजेएम प्रमोद कुमार पांडे एवं अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी रहेगी. बेंच पर एसीजेएम टू एवं एसडीजेएम कोर्ट के पेंडिंग केस का निष्पादन किया जाएगा.

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी

,, मामलों के निष्पादन के लिए बनाए गए हैं पांच बेंच

Whatsapp group Join

बेंच संख्या चार पर मुंसिफ तरुण कुमार झा एवं अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह रहेंगे. बेंच पर यूको बैंक, बिजली व अन्य मामलों का निष्पादन किया जाएगा. बेंच संख्या पांच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव एवं अधिवक्ता नंदलाल यादव रहेंगे. बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के पेंडिंग केस एवं बैंक ऑफ इंडिया व अन्य बैंकों के मामलों का निष्पादन किया जाएगा. इसके अलावा एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. हेल्प डेस्क पर कोर्ट के क्लर्क कन्हैया कुमार, चतुर्थवर्गीय कर्मी रवि कुमार एवं पीएलवी वली अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है.