dhamtari-accident-1430758998

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  :  विक्रमशिला पहुंच पथ के जगतपुर गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत का अब तक पहचान हो सका है. मालुम हो कि यह युवक ने हरे रंग का स्वेटर और जिंस पहना हुआ है़. और युवक के शरिर पर मामूली सी चोट लगी हुई है. परवत्ता थाना अध्यक्ष ए के आजाद ने कहा की युवक का अब तक पहचान नहीं हो पाया है. और युवक के पहचान के लिए सभी संबंधित थाना को फोटो भेजा गया है़. ताकि युवक का जल्द से जल्द पता लग जाए वैसे युवक को 72 घंटे तक रखने का नियम है अगर 72 घंटे तक में युवक का पहचान हो गया तो उसके परिवार को दे दिया जाएगा. नहीं हो पाया तो यहां पर ही युवक का दाह संस्कार कर दिया जाएगा.