ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : महज कुछ घंटों में ही नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद का चुनाव संपन्न हो जाना है. लेकिन चुनाव के कुछ घंटों पूर्व हैं नवगछिया का राजनीतिक तापमान उफान मार रहा है. मालूम हो कि मुख्य पार्षद पद पर वार्ड पार्षद सुनीता देवी और प्रीति कुमारी का नाम चर्चा में है. एक पक्ष का दावा है कि उनके पक्ष में 13 पार्षद आ गए हैं तो दूसरे पक्ष का दावा है कि उनके पक्ष में 14 पार्षद आ गए हैं. दोनों पक्ष अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
इधर सूत्र बता रहे हैं कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक तरफ राजनीतिक तापमान उफान मार रहा है तो दूसरी तरफ कुछ पार्षद नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में तो कुछ पार्षद बंगाल के तारापीठ में पूजा अर्चना करने में मशगूल हैं. कुछ पार्षद ऐसे भी हैं जिनका चालू नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. पार्षदों द्वारा बंगाल और नेपाल के टूर के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. कहां जा रहा है कि दूर करने वाले वही पार्षद हैं जो किसी एक खास दावेदार के पक्ष में आ चुके हैं और दूसरे पक्ष द्वारा उन पर अनावश्यक दबाव वोट डालने का बनाया जा रहा है. हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्षदों को टूर का ऑफर किया गया है. सभी पार्षद देर रात ही नवगछिया आ गए होंगे या फिर अल सुबह नवगछिया पहुंचेंगे. यह भी बता दें कि एक दावेदार को जिताने के लिए नवगछिया के कई दिग्गजों ने अपना दाव खोल दिया है तो  तो नवगछिया की नई राजनीतिक शक्ति के रुप में उभर रहे दावेदारों का दूसरा पक्ष भी लगातार नए नए पत्ते खोल रहा है. पार्षद खुलकर बात करने से भी कतरा रहे हैं. क्योंकि हर पार्षद क्या बात कर रहा है कहां जा रहा है इसकी नजर दावेदारों द्वारा रखी जा रही है. दूसरी तरफ नवगछिया के आम आवाम की प्रत्यक्ष नजर इन सारी गतिविधियों पर है. आम लोगों का कहना है कि उन लोगों ने पार्षदों को चुनाव जितवा दिया है अब उनका दायित्व है कि योग्य प्रत्याशी का चयन करें और नवगछिया को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें.