nitish

यूपी चुनाव में मोदी के सुनामी के बाद एक ही सवाल उठ रहा है आखिर मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में कौन टक्कर देगा. इसके लिए लगातार राजनीतक गलियारों में चर्चा चल रही है की कौन इस मोदी लहर को रोकेगा. पीएम मोदी के सामने पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा करने के लिए एक नाम जोरों पर है.

252x150xbcb91a949a198.png.pagespeed.ic.Y3s5uUsRqu
पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार घोषित करने की मांग अब तेज होने लगा है. जदयू विधायक वशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू नेता विनोद कुमार यादव ने खुलकर सीएम नीतीश को पीएम बनाने की मांग रखी है जिसके बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है. जदयू ने मांग किया है की मोदी को रोकने के लिए एक महागठबंधन बनाने की जरुरत है जिसके नेता नीतीश कुमार हों. जदयू के इस मांग को राजद और वामदलों के नेताओं का भी साथ मिला है. भाकपा माले के सत्यदेव राम ने भी महागठबंधन बनाने की वकालत की है. हालांकि कांग्रेस के नेता इस सवाल पर बचते नजर आते हैं उनके लिए राहुल और सोनिया ही सबसे बड़े दावेदार हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन से इतेफाक रखते हैैं. जदयू के तरफ से यूपी चुनाव के बाद लगातार सीएम नीतीश को पीएम पद के उम्मीदवार बनाने की मांग रखी जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिवव के सी त्यागी भी कह चुके हैं कि यूपी चुनाव से साफ़ हो चुका है की मोदी को सिर्फ नीतीश ही टक्कर दे सकते हैं.