नवगछिया: जी0बी0 कॉलेज नवगछिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्य प्रो0 डॉ० अशोक कुमार सिन्हा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा हैं। NSS स्वयं सेवकों सामुदायिक सौहाद्र भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सदभावना विकसित करता है जब विद्यार्थी गांव जाते हैं तब ग्रामीणों की समस्या का अध्ययन करते है और उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित हो जाते हैं ।

इस विशेष शिविर का मुख्य बातें है स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का है।

इस थीम के आलोक में स्वयं सेवक एक सप्ताह तक मिल टोला में स्वच्छता अभियान चलाएंगे । इस मोहल्ले की सफाई के लिए स्थानीय युवाओं को प्रेरित करेंगे । उद्घाटन समारोह में प्राचार्य के अतिरिक्त डॉ० राजेन्द्र सिंह , मो० रिज़वान अली, नरेश पोद्दार, भगवान यादव, विलास यादव एवं आदि कर्मी उपस्थित थे, पूर्व स्वयं सेवक भुखन हरिजन एवं पूर्व NCC सीनियर अंडर ऑफिसर राजेश कुमार सिंह, नए स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दे रहें थे । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राजकुमार प्रसाद ने धन्यवाद दिया ।