दिसम्बर और जनवरी में भीषण ठंड से लोगों को कंपकपाने के बाद सबको फरवरी में थोड़ी राहत मिली है, उसके बाद एक दूसरी मुसीबत का पुर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. राजधानी पटना और सिल्क सिटी भागलपुर सहित पुरे बिहार में मौसम को लेकर फिर से अलर्ट किया गया है.

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए यह वैज्ञानिको ने पता लगाने के बाद यह कहा कि 13-14 फरवरी को तेज आंधी के साथ बारिश होने संभावना है. जैसा की यह देखा जा रहा है कि आसमान में बीते तीन दिनों से आंशिक बादल छाया हुआ है. सूर्य एवं बादलों के बीच चल रहे आंख मिचौली के खेल से मौसम बदलने को लेकर लोग भी सहमे हुए है. हवा में नमी की मात्रा भी 80 फीसद होने की वजह से भी मौसम में भारी पन साफ दिखने लगा है.

इस संबंध में बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने पूर्वानुमान में बताया कि 13-14 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. जो तेज आंधी के रूप में होंगी. इसलिए लोगों को बचकर रहना होगा. पेड़ या जर्जर मकानों दूर रहना होगा. क्योंकी आंधी में जहां कई पेड़ टूट सकते हैं तो कई कमजोर मकान भी गिर जाते हैं. जिससे जानमाल की क्षति पहुंच सकती है. नोडल पदाधिकारी के मुताबिक इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विक्षोभ का असर पूरे देश पर पड़ सकता है. इसकी भी उम्मीद की जा रही है.

Whatsapp group Join