नारायणपुर – प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद गांव में शनिवार की रात्रि पंच रधुनंदन ठाकुर का घर रविवार को जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि खरना करने के बाद देर रात में अचानक आग लग गई. जिसमें लगभग दो लाख का नुकसान हुआ. सरपंच संजय सहनी पंचायत समिति सदस्य रंधीर मंडल ने बताया कि आग लगने के बाद देर रात्रि घर में रखे किचन से सैलैंडर भी फट गय. जिससे रघुनंदन ठाकुर व रौशन ठाकुर का ईट खपरैल व फुस का दो घर जलकर राख हो गया साथ ही घर में रखे जेवरात समेत 22 हजार रुपये नकदी जल गया. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने सीओ विनोद कुमार व भवानीपुर थानाध्यक्ष को सूचित किया साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजे देने मांग की वहीं सीओ बिनोद कुमार ने बताया जाॅचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!