नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 से खगड़िया जिला को जोड़ने वाली बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होकर गुजरने वाली 14 नंबर सड़क पर लंबे अर्से से अतिक्रमणकारियों द्वारा घर, दुकान बनाकर सड़क को अतिक्रमण कर जाम के आगोश में खड़ा कर दिया है जहाँ प्रत्येक आधे घंटे में लंबी जाम लगती है जिसको लेकर ओभरटेक करने में अक्सर मारपीट की नौबत आ जाती है. महाजाम की सयस्या एवं अतिक्रमण से कराहता हुआ मधुरापुर बाजार में अंचलाधिकारी के साथ जेसीबी व पुलिस के साथ प्रवेश करने पर लोगों के बीच खुशी छलकी तो दुसरी और अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया.

आनन फानन में लोग अपने अपने दुकान के सामने लगाए चदरा को हटाने लगे कई घर जो सड़क किनारे जमीन को छेक कर घर बना कर छोड़ दिये थे उसे जेसीबी के द्वारा तोड़ दिया गया. बारिश की बात कह लोगों ने पदाधिकारी से घर खाली करने का समय की मांग की तो अंचलाधिकारी रामजपी पासवान ने लोगों से कहा कि हाइकोर्ट एवं अनुमंडलाधिकारी के निर्देशानुसार खाली कराई जा रही है छ: अगस्त को रिपोर्ट करना है इसलिए स्वेच्छा से चार अगस्त के अंन्दर चिंन्हित जगह को खाली करने की बात कही अन्यथा पांच अगस्त को सरकारी जेसीबी के द्वारा मकान तोड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानुनी कार्यवाही की जाएगी

जिसमें लोगों ने अपनी सहमति दी तो पदाधिकारियों ने बरसात एवं घर में रखे समान के नुकसान को मद्देनजर तीन दिन का समय दिया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. मधुरापुर बाजार के व्यवसाईयों में उदासी छा गई उनका कहना था कि बीरबन्ना चौक से बलाहा मध्य बिधालय के सृष्टि मेडिकल दुकान तक दक्षिण पार बिहार सरकार की जमीन है उसके पीछे खेत में लोगों की जमीन है लेकिन लोग अतिक्रमण कर इमारत खड़ी कर दिये हैं.

Whatsapp group Join

मधुरापुर बाजार में बिवाह भवन से सब्जी मंडी तक सात फीट दक्षिण साइड एवं चार फीट उत्तर साइड जमीन है लेकिन व्ववसाई इमारत के साथ सड़क में सटाकर दुकान लगाते हैं पदाधिकारी को प्रतिनिधि का सहयोग लेकर नक्सा के आधार से मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कर महाजाम से निपटारा दिलाने में सहयोग करने की बात कही. मौके पर अंचल निरिक्षक अंम्बिका पासवान, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर, अमीन श्यामांनंदन प्रसाद, सअनि मानकेशवर सिंह के साथ महिला व पुरुष डीएपी बल मौजूद थे.