नवगछिया : सधुआ निवासी सेना के जवान मनमीत कुमार मनमोहन का पार्थिव शरीर आज सधुआ स्थित उनके घर पर सम्मान के साथ लाया गया। जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। सेना जवान का पार्थिव शरीर उनके सधुआ स्थित घर पर शुक्रवार की देर रात पहुंचते ही पूरेसधुआ गांव का माहौल गमगीन हो गया। समूचे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया । मनमीत के असामयिक मौत के बाद उनके परिवार में पिता भागवत यादव एवं मां रेणु देवी का रो रो कर बुरा हाल था। खासकर मनमीत की मां एवं उनकी भाभी उनके शव को देखकर दहाड़ मारकर रो रही थी , रोते रोते दोनों बदहवास हो गई थी। परिजन उन्हें संभालने में लगे हुए थे ।अपने आंखों के सामने जवान बेटे की अर्थी निकलते देख उनका सीना फट रहा था। उनके अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के हजारों लोगों की भीड़ जुट गई ।लोगों के अंतिम दर्शन के बाद ग्रामीणों द्वारा शव के साथ अर्थी जुलूस निकाला गया। उनके पार्थिव शरीर को समुचे गांव में घुमाया गया।

इस दौरान जुलूस में शामिल हुए हजारों लोगों द्वारा ” जब तक सूरज चांद रहेगा मनमीत तेरा नाम रहेगा “एवं भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। सेना जवान के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार बटेश्वर स्थित गंगा नदी के तट पर किया गया ।मुखाग्नि जवान के छोटे भाई आशुतोष के द्वारा दी गई। बताते चलें कि सेना जवान मनमीत कुमार मनमोहन मनमोहन की ड्यूटी के दौरान अमृतसर में अचानक तबीयत खराब हो गई थी ।जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां दिनोंदिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। इसके फलस्वरुप उसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।जहां पिछले शुक्रवार के तड़के 4:00 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ।

मनमोहन ने स्थानीय महावीर सिंह मदरौनी उच्च विद्यालय चापरहाट से वर्ष 20 10 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी ।इन्होंने 23 सितंबर 2014 को आर्मी ज्वाइन किया था ।मनमोहन के असामयिक निधन की सूचना पर महावीर सिंह मदरौनी उच्च विद्यालय चापरहाट में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया। जहां विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा उनके अंतिम दर्शन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। उनके निधन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश पासवान एवं शिक्षक विभाष चंद्र विभूति ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मनमीत शुरू से ही मेधावी और मिलनसार छात्र था।

वह हमेशा विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान करते थे। वहीं दूसरी ओर इनके निधन पर पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश, सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र यादव ,भूतपूर्व सैनिक जय प्रकाश सिंह, पूर्व सरपंच कमल किशोर यादव, समाजसेवी राजकिशोर आर्य, शिक्षक मुकेश विजेता, पूर्व सरपंच पप्पू मंडल ,समाजसेवी हनुमान मंडल के अलावा विद्यालय के शिक्षक सह अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Whatsapp group Join