img_20161231_104802

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : गोपाल गौशाला के मंदिर भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है मंदिर के पुजारी अजीत पाण्डेय और रंजन बाबा के द्वारा मंत्रोच्चारण, पूजा पाठ कर मंदिर में माता को भोग लगाया गया जिसमे सेकरो कि संख्या स्थानीय लोग मौजूद थे मंदिर कमिटी के रणजीत भगत ने बताया मजदुर ओर लोगो की मदद के ढलाई का काम शुरू हो चूका है जिसमे ११ मिस्त्री ओर ५० मजदुर शामिल है मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, सचिव किशन साह, अरुण कसेरा के साथ मंदिर कमिटी के सभी कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोग मंदिर भवन के काम को सफल बनाने में लगे हुए है