नवगछिया : नेपाल बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के फल स्वरुप कोसी नदी के जलस्तर में भारी उफान आ गया है। मदरौनी में कोसी नदी वर्तमान में अपने जलस्तर  खतरे के निशान 31.41 से ऊपर बह रही है।

आज सुबह में कोसी का जलस्तर 31.38 था। शाम होते-होते यह  31.38 से बढ कर 31.42   पर चला गया ।कोसी नदी   के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के फलस्वरुप  अपने खतरे के निशान से ऊपर चले जाने के कारण कौशकीपुर सहौरा पंचायत के सहौरा, मदरौनी पंचायत के मदरौनी एवं साधुआ चापर  पंचायत के सधुआ ,चापर ,आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर जाने के कारण तीनों पंचायतों के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया ह। जिसके फलस्वरुप हजारों की आबादी प्रभावित हो गई है।

Whatsapp group Join

लोग अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अपने परिवार के साथ ऊंचे स्थानों पर  शरण लेने के लिए गांवों से पलायन करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बाढ़ का पानी क्षेत्र के कई विद्यालयों में घुस गया है। जिसके  कारण विद्यालयों में मनाया जाने वाले स्वतंत्रता दिवस का पर्व भी बाधित होने की आशंका प्रबल हो गई है।