ढोलबज्जा : पंचायत लोक शिक्षा समिति ढोलबज्जा की ओर से 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत बनने वाले, मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए गुरुवार के दिन, टोले स्तर पर संगठित युवाओं को जोड कमिटी का निर्माण किया गया. हर कमिटी में दस युवाओं को जोडा गया, ताकि सफलता पूर्वक मानव श्रृंखला का कार्य किया जा सके। आगे यही कमिटी टोले के विकासात्मक भागीदारी के रूप में भी कार्य करेगी. मौके पर पंचायत शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक सह-सचिव विकास कुमार, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.