नारायणपुर – जवाहर नवोदय बिधालय नगरपाडा, जे पी काॅलेज नारायणपुर, एल एन बी जे महिला काॅलेज भ्रमरपुर सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों से के डी एस काॅलेज कटिहार के वयख्याता सह भाजपा नेता जगदिशचंद्र यादव ने आगामी कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर संपर्क अभियान किया ।जिसमें दौरा कर रहे गलत उम्मीदवारों से सावधान रहने की सलाह दी ।मौके पर मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर झा नीलु, भाजपा प्रवक्ता दिनेश यादव, महामंत्री शशिभूषण यादव, जिला महामंत्री राजैश यादव सहित कई शिक्षक मौजूद थे ।