ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के कार्तिक नगर कदवा वार्ड नंबर 7 में, ग्रामीणों ने गुरुवार के दिन किए गए वार्ड विकास समिति के सचिव के चयन में मनमानी का आरोप लगाया. ग्रामीण घनश्याम कुमार, वार्ड कलानंद राम, पंकज कुमार राम, जितेन्द्र कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि इसका चयन दो जनवरी को हीं होना था. उस दिन नहीं कर आज उप सरपंच सोनी देवी के अध्यक्षता में बैठक कर राधा देवी पति वेदानंद गुप्ता को सचिव बना दिया गया. इससे पूर्व अमृता कुमारी को वार्ड सचिव के रूप में हमलोगों ने चयन किया था. जिसमें करीब 80 लोगों ने हस्ताक्षर कर सहमती जतायी थी. जिसका कुछ लोगों ने मान नहीं देते हुए आज फिर अपने पक्ष के लोगों को मनमानी ढंग से चयन किया. इसके विरुद्ध कल नवगछिया बीडीओ व डीम को लिखित आवेदन देने की बात कही है.