images12

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा मालाधार प्रताप नगर सिहकुण्ड महेशपुर में मछुआरों की जिंदगी खतरे में है मालूम हो कि मछुआरों का पूरा समाज अपने परिवार का गुजर बसर मछली मारकर करते हैं मगर कोसी दियारा क्षेत्र के सभी मछुआरे की जिंदगी खतरे में है जिसके लिए कोसी दियारा के प्रताप नगर सिहकुण्ड महेशपुर के मछुआरे ने पुलिस निरीक्षक के पास अपने जान की सलामती के लिएआवेदन दिया. दियारा क्षेत्र के मछुआरों का कहना है कि हम लोग अपने आजीविका का साधन मछली शिकार माही है इस कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा पहचान पत्र भी प्राप्त है ताकि अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें परंतु कदवा अथवा कोसी के कोख से निकला जमीन अपराधियों की भेंट चढ़ जाता है आम आदमी जिनका पेसा ही मछली शिकार करना है उसे हथियार के बल पर बेदखल कर दिया जाता है ऐसी स्थिति में पिछले साल तक शिकार माही के लिए हम लोग को प्रशासनिक सहयोग मिलता रहा था पुलिस कैंप हमारे गांव ठाकुर जी कचहरी टोला मे हमेशा तैयार रहती थी हम लोग शांति पूर्वक शिकार करते थे मगर पिछले कई दिनों से संतलाल सिंह द्वारा गोलीबारी किया जा रहा है पुरे समाज पर गोलीबारी किया जा रहा है जिससे हम लोग सहमे हुए हैं शिकार माही पर भी रोक लग गई है इस दौरान अपने जान की फिक्र करते हुए पूरे मछुआरे समाज द्वारा पुलिस निरीक्षक को आवेदन देते हुए सभी मछुआरे ने प्रशासन से उम्मीद की है मछुआरे समाज के जान की सलामती के लिए फिर से दियारा क्षेत्र में पुलिस कैंप लगाया जाए.