img-20161102-wa0013

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगाछिया सहित आस पास के सभी इलाकों की माँ काली की प्रतिमा का बुधवार को देर शाम शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ विसर्जन किया गया. रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा पंचायत काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन माता के जैकारे के साथ स्थानीय पोखर में किया गया. छोटी काली मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन सूर्योदय के पहले ही क्र दिया गया जबकि बुढ़िया काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन देर शाम तक किया गया. वहीँ भवानीपुर काली मंदिर प्रतिमा का विसर्जन माता के जैकारे के साथ भक्तों ने किया, विसर्जन के दौरान रंगरा पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था थी, विसर्जन जुलुस के साथ पुलिस की हर गतिविधि लॉ भी नजर थी.वहीं विसर्जन के दौरान नवगछिया एसपी व एसडीपीओ को लेकर पदाधिकारियों से तलब कर रहे थे, नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ.