केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आस्वासन दिया की अगले साल दिवाली से पहेले पटना के घरों में भी पाइपलाइन से रसोई गैस पहुंचेगी। इस योजना पर 2700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. और इसके सन्दर्भ में बैठक भी बुलाई गयी है.

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90वें वार्षिक समारोह में उन्होंने कहा “कि इसकी शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। शहर में 1800 किलोमीटर का लोकल नेटवर्क स्टील और पीवीसी पाइप का उपयोग करके तैयार किया जाएगा। इसके लिए 12 फ्यूलिंग स्टेशन भी बनाने की योजना है”

गैस की आपूर्ति के लिए जगदीशपुर-हल्दिया लाइन के लिए 2,300 करोड़ रुपए की लागत से 617 किलोमीटर की पाइपलाइन बनेगी.उर्जा गंगा योजना के तहत पाइपलाइन से आयेगी गैस.

Whatsapp group Join

उन्होंने गटबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि सेण्टर और स्टेट दोनों हे सरकारे बहुत अच्छी है और मिलकर राज्य के विकास पर ज़ोर देगी. उन्होंने कहा-अबकी बार मौका चूके तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा.प्रधान ने उद्यमियों से कहा कि वे राज्यहित में निवेश को आगे आएं। केंद्र और राज्य सरकार हर मदद देने का तैयार है.पेट्रोलियम मंत्रालय राज्य के उद्यमियों को अपने खर्चे पर दूसरे राज्य अध्ययन के लिए भेजने को तैयार है.

उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में निवेश का माहौल बन रहा है. सरकार उद्यमियों को हर मदद देने को तैयार है. राज्य सरकार ने बेहतरीन उद्यमियों के लिए औद्योगिक नीति और युवाओं के लिए स्टार्ट अप नीति बनाई है. उद्यमियों के लिए बिहार में सभी चीजें मौजूद हैं. यहां के लोग मेहनती, ईमानदार और बुद्धिमान हैं.