बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंआ गांव में रविवार की रात एक युवक को मवेशी चोर बता कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी । जिसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस गांव में पहुंच इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल से तीन मोबाइल बरामद की गई है। जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मृतक बक्सर जिला का निवासी था, तथा अपनी प्रेमिका मिलने उसके ससुराल आया था।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि मवेशी चोरी के लिए आए चोरों की आहट मिलने पर इनका पीछा किया गया। इसी क्रम में एक चोर भीड़ के हाथ लग गया । जिसकी ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।

कहा कि जाता है कि मृत युवक का सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया है। जिसके कारण अबतक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष के अनुसार घटनास्थल से तीन मोबाइल मिले हैं। जिससे मृतक की पहचान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। सीडीआर निकाली जा रही है, जिससे यह पता चल पाएगा कि वह किससे किससे बात किया था।

पुलिस सूत्रों की माने तो मृत युवक बक्सर जिला का निवासी था। वह अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था। जिसकी हाल ही में यहां शादी हुई थी। कयास लगाया जा रहा है कि वह उसी से मिलने के लिए यहां तक पहुंचा था। घरवालों को संदेह होने पर उसकी पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई।

Whatsapp group Join

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इतना तो तय है कि मारा गया युवक मवेशी चोर नहीं है। सीडीआर मिलने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही युवक की शिनाख्त भी कर ली जाएगी।

ग्रामीणों की मानें तो लगभग आधा दर्जन की संख्या में मवेशी चोरी करने चोर पहुंचे थे। आवाज मिलते ही गांव में लोग शोर मचाने लगे। ग्रामीणों को आते देख कई  भाग निकले। एक चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार शव बरामद कर अंत्य-परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।