नारायणपुर : नारायणपुर कोसी कछार स्थित प्रखंड के प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के आवासीय परिसर में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव कर रहे थे तो संचालन लोकगायक गीतकार चेतन परदेशी कर रहे थे. सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित किया गया. पहले सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और दूसरे सत्र में प्रसिद्ध कवि और अंगिका के गीतकार कवि भगवान कवि प्रलय का एकल कविता पाठ का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में कवि श्रवण बिहारी, कवि व जदयू इस्लाइलपुर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष गुलशन कुमार, गायक चेतन परदेशी आदि कवियों ने अगल अलग विधाओं की रचना का पाठ कर कभी श्रोताओं को हंसाया तो कभी सोचने को मजबूर कर दिया.

दूसरे सत्र में भगवान कवि प्रलय ने अपनी रचनाओं से ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्र मुग्ध हो गए. उन्होंने कंगना रसै, रसै झुनूर, झुनूर बोले के माध्यम से स्त्री की समाज मे मजबूत भूमिका को चित्रित कर दिया. तो पिन्हबै पायल झमकौवा के माध्यम से आंचलिकता को इस कदर उकेर दिया कि लोग भाव विभोर हो गए. उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को दिल्ली का भ्रमण करवाते हुए लोकतंत्र की खूबसूरती का भी बखान करा दिया.

एक के बाद एक रचनाओं से भगवान कवि प्रलय ने श्रोताओं को खुद से इस कदर जोड़ लिया कि श्रोता जड़वत हो गए. इस अवसर पर बातचीत के क्रम में भगवान प्रलय ने कहा कि वे फिलहाल महुवा घटवारिन की लोक गाथा की रचना में लगे हुए हैं. उन्होनें कहा कि आंगिक की खूबसूरत लोक गाथा से लोग अनभिज्ञ हैं. महुवा घटवारिन को लोगों के सामने लाना उनका सपना है. इसके पांच भाग को लिपिबद्ध कर लिया गया है.

Whatsapp group Join

जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य मे प्रसिद्ध संत आगमानंद जी महाराज उर्फ रामू बाबा भी सहयोग कर रहे हैं. इस अवसर पर नारायणपुर के साहित्यविदों ने भगवान प्रलय को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि समाजसेवी मंटू यादव, लोकगायक संगीतकार चेतन परदेशी, इस्माइलपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार, कवि व पत्रकार धनंजय कुमार सुमन, कवि श्रवण बिहारी, अभिनेता अजेश साहू, रणधीर मंडल, उदय शर्मा, भवेश शर्मा आदि अन्य भी थे.