IMG_20160830_29935
नारायणपुर में कृषणा ष्टमी पर 11 दिवसीय डे नाईट खेल प्रतियोगित का हुआ समापन । सोमवार को खेल दिवस के अवसर पर नारायणपुर में आयोजित11 दिवसीय डे नाईट खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया सोमवार को नवगछिया व नारायणपुर के बिच डे नाईट बॉल बैडमिंटन का फाइनल मैच खेला गया जिसका बिहपुर के जीप घंटु सिंह व नागरपरा उत्तर के मुखिया भूपेंद्र याद ने संयुक्त रूप से किया वहीँ फाइनल मैच में नवगछिया ने नारायणपुर को 2:1सेटो से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया नवगछिया की और से अमन, अभिनाश, सन्नी, सैफ एवं नारायणपुर से तुसार, शुभम , जेम्स ने उम्दा प्रदर्शन किया मैच में रेफरी की भूमिका राजा, राकेश ने निभाया वहीं खिलाड़ियों के बीच पुरुषकरो का वितरण यवा राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संसद बुलो मंडल एवं बिहापर विधयक बर्षरानी ने किया इस मोके पर संसद व विधयक ने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के 111 वी जयंती पर उनके जीवन से खेल में अनुसासन एवं सर्मपण से प्रेरणा लेने को कहा समापन समारोह का संचालन मो.इमान ने किया ।इस मोके पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ,प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, मंटू यादव, डॉ.राजीव एवं आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!