खरीक  : खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर बगड़ी के समीप देवघर में जलाभिषेक कर राजगीर होते हुए वापस किशनगंज जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मैजिक वाहन पलटने से तकरीबन एक दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक और स्थानीय चिकित्सक के क्लीनिक में कराया गया.

– राष्ट्रीय राजमार्ग 31 रिलायंस पेट्रोल पंप बगड़ी के समीप हुआ सरक हादसा

– सभी कांवरिया देवघर से जलाभिषेक कर राजगीर होते हुए किशनगंज जा रहे थे

जख़्मी कांवड़ियों में किशनगंज के किशनगंज थाना क्षेत्र के खाली बस्ती निवासी पूनम देवी 40 वर्ष, योगेंद्र यादव 45 वर्ष, तारामती देवी 35 वर्ष, बबलू कुमार यादव 15 वर्ष, प्रतिमा देवी 28, वर्ष संजीव कुमार यादव 12 वर्ष, सोनी देवी 50 वर्ष, रीना देवी 25 वर्ष, सोनाली कुमारी10 वर्ष, रिंकी देवी20 वर्ष, इंदिरा देवी40 वर्ष, छहक लाल यादव 45 वर्ष, संजय यादव 25 वर्ष समेत 27 कांवरिया शामिल है, जो गंभीर रुप से जख्मी हो गये. कई कांवरिया को स्थानीय सेड में स्थानीय चिकित्सक ने इलाज किया. जख्मी कांवरियों में से तीन कावड़िया पूनम देवी योगेंद्र यादव तारामती देवी गंभीर रूप से घायल है पूनम देवी की हाथ की हड्डी टूट गई है योगेंद्र यादव के पैर में गंभीर जख्म कई महिलाओं की हाथ की हड्डियां टूट गई मामूली इलाज करा कर सभी कमरिया निजी वाहन की व्यवस्था कर किशनगंज के लिए रवाना हो चुके हैं. तीन की हालत हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायल कांवरियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक पहुंचाया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले कर छानबीन कर रही है. चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा है. कांवरिया ने बताया कि चालक की लापरवाही से मैजिक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सीधे उत्तर की ओर गहरी खाई में चला गया जिससे वाहन पलट गया. मैजिक वाहन पर किशनगंज के 27 कांवरिया सवार थे. चार कांवरिया मैजिक के ऊपर बैठे हुए थे.

Whatsapp group Join

शेष सभी कांवड़िए मैजिक वाहन के अंदर बैठे हुए थे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर कई महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे जी सवार थे. कई महिलाओं की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि सभी घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सभी कावड़िए अपने पैतृक गांव किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं.