IMG_20170227_27785

नारायणपुर: पुष्पराज कुमार, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय कौशल युवा केंद्र नारायणपुर का शुभारंभ डी.सी.एल.आर. नवगछिया श्री एस.के. अलबेला ने फीता काट कर किया। इन्होने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया की बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत युवाओं को रोजगार परख प्रशिक्षण देने के लिये इस प्रशिक्षण केन्द्र की शुभारंभ की गयी है ताकि युवाओं के अंदर हुनर का विकास हो सके जिससे वे अपना स्वरोजगार भी कर सके और नौकरी भी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर कौशल विकास केन्द्र के राज्य समन्वयक इंजीनियर रवि रजक ने कहा की इस केन्द्र के माध्यम से 240 घंटे यानी 3 महीना का कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण दी जायेगी। प्रथम बार 80 छात्र-छात्राओ का बैच बनाकर कुशल प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दी जायेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने उपस्थित प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधियों से कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करे। इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सुदामा साह, प्रबंधक संजय कुमार, शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, अमरेन्द्र झा, मधुर मिलन नायक, श्यामानंद गुप्ता, डॉ. शिवराज कुमार, सृष्टि डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव पुष्पराज कुमार, त्रिवेणी मालाकार, राजेश भारती सहित कई लोग उपस्थित थे।