नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या पांच में गंगा कटाव से नदी में पुर्ण रूपेण विलीन हो गए. नवगछिया एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार से ही बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान, सीआई अंबिका पासवान, पीएचसी के डा सुरेंद्र कुमार, एएनएम शैल कुमारी, वीणा देवी, पशू चिकित्सक डा. गोपाल के नेतृत्व में पाँच सदस्य टीम कटाव पीडीत विस्थापितों परिवारों के बीच पहुँच मध्य बिधालय दुधैला टु में शिविर लगातार चार दिनों से लगातार कैंप कर पीडीत परिवार के बीच राहत सामग्री बाँट रहे है.

इलाज कर दवाई दी जा रही हैं. आपदा पदाधिकारी सह सीओ ने बताया कि अब तक में लगभग पाँच सौ परिवारों के राहत पैकैज वितरण किया गया है. मुखिया अरविंद मंडल, संजय भारती, सहित अन्य ग्रामीणौं ने बताया कि दुधैला मौजा में दो किलोमीटर दूर सोनबर्षा मध्य विद्यालय की 15 एकड जमीन पर लगभग तीन सौ विस्थापित परिवार डेरा डाले हैं.

बीडीओ के नेतृत्व में पीएचडी द्वारा दो चापाकल गलवाया गया है. प्रभावित वार्ड संख्या छः पाँच, चार, तीन एवं दो, सात गंगा नदी के भयावह चपेट में है. ग्रामीण संजय भारती,अनिल यादव, मुकेश यादव, कणिक, राजेंद्र यादव, चन्द्रशेखर झा, संजय झा, योगेन्द्र झा, विटोही ठाकुर, कमलेश्वरी मंडल ने बताया कि राहत सामग्री में पहले से अब पोलीथीन को काटकर आधा दे रहे है. साथ ही शाम में वार्ड सदस्य व मुखिया द्वारा अन्य समान में कटौती करने पर बराबर हंगामा हो रहा है. वह छोटा है. साथ ही बितरण के दौरान मुखिया व वार्ड सदस्य मनमानी करते हैं. समाजसेवी अरुण मंडल व संजय भारती, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव मंडल विस्थापित पुनर्वास जगह पर फिलहाल पांच चापाकल, शोचालय व रौशनी की व्यवस्था की मांग की है.

Whatsapp group Join