नारायणपुर – प्रखंड के आवासीय कस्तुरबा विद्यालय मनोहरपुर में बुधवार को शोध करने  सिगने जर्मनी के डेनमार्क से पहुंचे.  उन्होंने कहा कि विद्यालय की बच्ची का बौद्धिक विकास सहित यातायात, ग्रामीण विकास, पढाई की नई तकनीक के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पर शोध करना हैं.

विद्यालय की लड़कियाँ ने बताया की कम्प्यूटर, लैपटाॅप पर पढ़े एवं इंजीनियर बनने की इच्छा जताई. गोइंग टु स्कूल के एफसी साजिया व प्रशिक्षक प्रीतम कुमारी ने बताया कि डेनमार्क के राजधानी से आयी युवती सिंगने भागलपुर में 31 अप्रैल तक रहेगी. सिंगने ने पत्रकार से बताया कि यहाँ के लोग खुले दिल के होते हैं .मेहमान का सम्मान के साथ आदर करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र का माहौल खुशनुमा है बच्चों को पुरस्कृत कर प्रपोज किया. छात्राओं को  मन से पढ़ कर देश का नाम रौशन करने को कहा. मौके पर शिक्षिका सुशीला कुमारी, प्रीति कुमारी, वार्डन  रचना कुमारी, लेखापाल अनुज कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.