डीएसपी को आवेदन दे कर लगाई जान माल की रक्षा की गुहार
कपिलदेव की पत्नी ने कहा पुलिस ने आज तक नही दर्ज किया है मेरा बयान
कपिलदेव के भाई सतीश सिह ने दिया आवेदन कहा पहले भी केस उठाने की दी जाती रही है धमकी

140222-rape

नवगछिया : नवगछिया थान क्षेत्र के महददपुर निवासी समाजसेवी कपिलदेव सिह  हत्या कांड मामले में जहा मुख्य आरोपी मुखिया संजय सिह सहित उसका भाई अंजय सिह सहित अन्य आरोपीयो को पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया है. मगर अभी भी मुखिया के परिजो द्वारा कपिलदेव सिह के परिजनो पर दवाब बना कर केस उठाने व गवाही नही देने का दवाब बना रहे है.  जिसको लेकर गुरूवार को कपिलदेव सिह के के भाई सतीश सिंह ने बुधवार को नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन को आवेदन देकर गवाहों को धमकाने वह जान मारने की धमकी देने का आवेदन दिया है. अपने आवेदन में सतीश सिंह ने कहा कि मुखिया संजय सिंह द्वार के परिजनों द्वारा गवाहों को धमकी दी जा रही है. कि अगर उन्होंने कोर्ट में मुखिया व अन्य के खिलाफ गवाही दी तो उनका परिणाम अच्छा नहीं होगा यह बात कहते रहता है.  अपने आवेदन में सतीश ने बताया कि आरोपी मुखिया संजय सिंह की पत्नी रेखा देवी,  किरण देवी , अंजय सिंह की पत्नी जय माला देवी सहित अन्य 2 व 3 अज्ञात बदमाश घर आकर घुस कर  केस उठाने की धमकी देते हुये कहा की अगर केस में गवाही देने पहुचे ताे वापस घर नहीं लौटने देने की भी बात कही वहीं उन्होंने बताया कि कपिलदेव हत्या कांड में इस्तेमाल किया गया बाेलेराे गाड़ी जो रेखा देवी के नाम से है. उसे अब तक नहीं पकड़ा गया है. जो खुलेआम 302 के गवाहों को जान मारने की धमकी दे रही है. कपिल देव के परिजनों ने डीएसपी के समक्ष कहा कि इससे पूर्व भी कई बार मामले को उठाने की धमकी दी जा चुकी है. कपिलदेव की पत्नी सलिता देवी ने कहा कि आरोपियों द्वारा कई बार उसके बेटे को उठाकर मारने की धमकी भी दे चुके हैं. वही उसका आरोप है. कि कपिलदेव की हत्या के बाद अब तक पुलिस ने उसका बयान नहीं लिया है.  मालूम हो कि 2 दिसंबर 2015 को सरेशाम कपिल देव की हत्या कर दी गई थी कपिल देव की हत्या के पीछे मुख्य आरोपी मुखिया संजय सिंह सहित अन्य आराेपीयाे की गिरफ्तारी पुलिस ने कर तो ली है. मगर उसकी दबंगई इतनी है. कि अब भी जेल से फोन कर पीड़ितों को केस उठाने की धमकी मिल रही है. जिससे पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. मालूम हो कि कपिलदेव हत्याकांड में गुरुवार को इस मामले में गवाहों का बयान होना था. बयान के बाद सभी ने डीएसपी से मिल अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि अगर धमकी दी जा रही है. तो आवेदन नवगछिया थाना में  दिया जाए आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp group Join