
तीन लाख नब्बे हजार राशि की निकासी की गई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैंक ऑफ इंडिया का मामला
कौशल विकास योजना के तहत खाता में आया था पैसा
प्रत्येक खाता से छः हजार पांच सौ की निकासी का मामला
मैनेजर ने कहा कौशल विकास के तहत काटा गया पैसा
नवगछिया : नवगछिया हाइवे के पास बैंक ऑफ इंडिया के करीब साठ खाताधारी के खाता छः हजार पांच सौ की निकासी होने के बाद बैंक पहुंचे.खाता धारियों ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से ली, तो मैनेजर द्वारा यह कह कर टाल दिया गया कि इसके लिए मेन ब्रांच नोएडा जाना पड़ेगा. खाताधारी रुपेश कुमार, निवास कुमार, अमोल यादव सहित साठ खाताधारी सभी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एनडीसी कंपनी द्वारा लत्तरा मध्य विद्यालय में ट्रेनिंग दिया गया. जिसमें कहा गया कि ट्रेनिंग के बाद सात हजार पांच सौ सभी के खाता में दिया जाएगा. वही ट्रेनिंग में मिलने वाली फैसिलिटी भी नहीं दिया गया, जबकि अपने स्तर से चाय नाश्ता का बंदोबस्त करना पड़ता था. जब मंगलवार को खाताधारी बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर अपने खाता की जानकारी ली तो खाता में 7500 आया, मगर अगले ही दिन उसे 6500 निकाल लिया गया था. इसकी खबर खाताधारकों को नहीं दी गई, जिसके बाद उनके खाता में ₹1000 से भी बच गए. खाताधारियों ने कंपनी वह बैंक प्रबंधक प्रबंधक की मिलीभगत से पैसे की निकासी का आरोप लगाया है.
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिए जाने वाला ट्रेनिंग दृष्टि कंपनी द्वारा अलग अलग स्किल डेवलपमेंट करना है. ट्रेनिंग के दौरान होने वाले खर्च जो 6500 है , वह कंपनी द्वारा काट लिया जाता है. नोएडा मेन ब्रांच से ही काटा जाता है.