ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के मवि कदवा प्रतापनगर में मंगलवार के दिन करीब 80 लोगों में से 16000(सोलह हजार)रुपये के रसीद कटाई का हीं काम हो पाया. बेदखल पर्चा धारी और जिसका पहले से रसीद, मोटेशन का काम नहीं हुआ था उसे खाली हाथ हीं उदास लौटना पडा. वहाँ सिर्फ पहले से कटाए जा रहे लोगों के रसीद काटा गया। ग्रामीणों ने बताया जबकि पर्चा धारियों को जमीन पर दखल दिलाने व रसीद मोटेशन में हो रहे परेशानियों को भी दूर करने की बात कहा गया था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. नवगछिया सीओ उदयकृष्ण यादव सरकारी अमीन अमीत कुमार के साथ आए और चले गए. लोग उनके इंतजार में दिन भर बैठे रहे. ये सब नहीं होने से दर्जनों लोगों को उदास हीं वापस आना पडा. शिविर में काम कर रहे कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कल नगरह में शिविर लगाकर रसीद काटने का काम किया जायेगा. मौके पर जिला परिषद नंदनी सरकार पहुंचे और लोगों से बात-चीत कर, कर्मचारियों को इनके परेशानी दूर करने को कहा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!