नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के 14 नंबर सड़क व्यस्त मार्केट में शुक्रवार को नारायणपुर निवासी उमेश मल्लिक की पत्नी कुंदन देवी से 25 सौ रुपये से भरा बैग झपटमारी कर ब्लैक कलर की अपाचे बाईक जे एच 01 डीएस 3538 पर सवार एक बाईक सवार को हंगामा करने पर भवानीपुर पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा है. जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देकर एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी मधुरापुर बाजार जाम होने पर बाईक छोड़ दो दिशा में भागने लगे.

लेकिन पुलिस ने मधुरापुर मस्जिद के पास से कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुड़ावगंज निवासी राजकुमार यादव के पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया जिसके पास से महिला से छिनतई की गई रुपये से भड़ा पर्स बरामद किया गया. गिरफ्तार मोनू ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि पुर्व में भी इलाहाबाद में चोरी के जुर्म में 9 माह एवं नेपाल में चोरी के जुर्म में 6 माह की सजा काटकर जमानत पर है.एवं नवगछिया, नारायणपुर, बिहपुर, खरिक, खगड़िया के कई छिनतई एवं बाईक चोरी की घटना में संलिप्तता बताई.

साथ ही बताया कि मेरे पुरे गांव में बाईक चोरी व छिनतई का बड़ा गिरोह है जिसमें युवाओं के साथ बुजुर्ग भी शामिल हैं. वहीं थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि चोरी की अपाचे बाईक के साथ गिरफ्तार मोनू ने स्वीकारोक्त बयान में बताया कि जुलाई माह में नवगछिया एटीएम से 40 हजार रुपये की छिनतई, 25 नवंम्बर को पंजाब नेशनल बैंक से निकाल कर जा रहे

Whatsapp group Join

बाईक की डिक्की से तोड़कर सत्यम होटल के पास 80 हजार की झपटमारी, 16 दिसंम्बर को ग्रामीण बैंक बिहपुर से जा रही महिला से 30 हजार की छिनतई समेत स्टेट बैंक खरिक के पास से डिक्की तोड़कर एक लाख सोलह हजार रुपये की झपटमारी समेत अन्य जगहों के अन्य मामले का खुलासा किया साथ ही फरार आरोपी का नाम कोढा निवासी प्रवीण कुमार बताया है. शुक्रवार की संध्या गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया.