खरीक  : खरीक बाजार पंचायत में बारिश होने से लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है. ख़रीकबाजार रामगढ़ चौक और बीच बाजार में जल जमाव की समस्या स्थाई अस्थाई बनी हुई है व्यवसाइयों के घरवालों व्यवसाइयों के दुकान में जलजमाव का पानी प्रवेश करने से व्यवसाइयों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है बीच बाजार में जलजमाव रहने से दूरदराज के ग्रामीण ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को शरीर में जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है वहीं रामगढ़ चौक के समीप जलजमाव की स्थाई समस्या बनी हुई है. राहगीरों को बाजार प्रवेश करने में काफी कठिनाई हो रही है.

सड़क पर डेढ़ से 2 फीट तक पानी है. हर समय खरीक बाजार के कई जगहों पर स्थाई रूप से जलजमाव की समस्या बनी रहती है. खरीक बाज़ार महादलित टोला में घुसने लगा है बारिश का पानी ख़रीक बाजार महादलित टोला वार्ड नंबर 12 में मनरेगा द्वारा कार्य नहीं किए जाने से मिट्टी भराई कार्य नहीं होने से महादलिततोला वार्ड नम्बर 12 में जल समस्या जलजमाव की समस्या बनी हुई है. महादलित परिवार के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. महादलित परिवार अपने घरों में फंसे बारिश के पानी को बाल्टी और डब्बों से बाहर निकालने में लगे है. लोहों में स्थानीय प्रतिनिधि और प्रशासन के प्रति क्षोभ है. इस संदर्भ में महादलित परिवार के लोगों का कहना है कि मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई की कार्य स्वीकृति और प्राकलन कार्य होने के बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से महादलित टोला में मिट्टी भराई का कार्य नहीं हो सका .इस संदर्भ में मुखिया को भी सूचना दी गई लेकिन मिट्टी भराई का काम नहीं हो सका. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए खरीक बाजार पंचायत के उपमुखिया मनव्वर, वार्ड सदस्य राकेश दास पुलकित दास कविता देवी संजीव दास आदि लोगों ने वरीय पदाधिकारी और खरीक बाजार की मुखिया से बाजार के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.