तेतरी शक्तिपीठ में भगवती के दर्शन के लिए बेताब रहे लोग

नवगछिया  : नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव के शक्तिपीठ में आयोजित सात दिवसीय विराट मानस सतसंग सद्भावना महासम्मेलन के दूसरे दिन बनारस से आयी मानस कोकिला हीरामणि देवी ने अपने प्रवचन में कहा कि जिसका सभी साथ छोड़ दे उसके साथ जगदीश होते हैं. उन्होंने अहल्या और गौतम ऋषि की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए अहल्या के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उसे भारतीय नारी का प्रतीक कहा. जिसने छल के बाद भी अपनी मर्यादा में रही और पति के श्राप को कबूल कर वर्षों पत्थर की बन कर कष्ट झेला और अंतत: प्रभु श्री राम के हाथों उनका उद्धार हुआ. मानस कोकिला ने कहा कि आज के समय में सबंधों के बीच कई पर्दे हो गये हैं

यही कारण है कि लोगों के घर एक के बाद एक टूट रहे हैं और इसमें तनिक भी देर नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में लोग अपने संबंध और संबंधियों को चेतना से जानना होगा. तभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान कर सकेंगे.

मानस कोकिला हीरामणि देवी

मानस कोकिला ने सफल गृहस्थ जीवन के लिए खास कर महिलाओं को कई ज्ञान वर्धक बातें बतायी. मानस कोकिला हीरामणि देवी के प्रवचन से पूर्व अयोध्या से आये महंथ महामंडलेश्वर प्रेम शंकर जी महाराज ने राम और रामयण की कथा को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा. आयोजन के दूसरे दिन मंच का विधिवत उद्घाटन महामंडलेश्वर महंथ प्रेम शंकर जी महाराज द्वारा किया गया. आयोजन में अध्यक्ष रामाकांत राय, अजय झा, टुनटुन मास्टर, जयप्रकाश महंथ, अरूण राय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी, दीनानाथ झा, रामविलास सिंह, सुभाष राय, रविंद्र दास मुखिया आदि तेतरी के समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.

Whatsapp group Join

 

दूसरे दिन तेतरी में की गयी भगवती ब्रह्मचारिणी की आराधना

नवगछिया : प्रखंड के तेतरी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भगवती ब्रह्मचारिणी की आराधना की गयी. शुक्रवार को भी दिन भर श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला लगा रहा. देर शाम मंदिर में माता की भव्य आरती की गयी. जिसमें इलाके के कई गण्य मान्य लोग शामित हुए. मंदिर परिसर में नवगछिया पुलिस सुरक्षा की कमान संभाल रही है तो दूसरी तरफ मेला कमेटी के लड़के भी मुस्तैद दिखे.

 ? खबर से संबंधित वीडियो के लिए यहां क्लिक करें। (भाग -१ )

? खबर से संबंधित वीडियो के लिए यहां क्लिक करें। (भाग -२ )