
नवगछिया : आईडीबीआई बैंक की एक नई शाखा ५ जनवरी (गुरुवार) को चौधरी काम्प्लेक्स (बाल भारती रोड) में खुलने जा रही है । निरंतर सुधार की दिशा में विश्वस्तर के बुनियाद ढांचे का निर्माण करने के उपरांत बैंक का एटीएम के साथ खुलना इसकी एक और उपलब्धि कहा जा सकता है। मौजूदा आर्थिक माहौल में जहां पर सुविधा एवं मुस्तैदी को जीवन का अनिवार्य हिस्सा माना जाता है, वहां एटीएम होना लाभदायक सिद्ध होगा। आईडीबीआई बैंक एक यूनिवर्सल बैंक है, जो एक श्रेष्ठ कोर बैंकिंग सूचना एवं प्रोद्यौगिकी (आईटी) प्लेटफॉम का प्रयोग कर रहा है। बैंक देशभर के विभिन्न केंद्रों में फैली अपनी कई शाखाओं के विशाल नेटवर्क के जरिए अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं तथा वित्तीय समाधान प्रदान करता है।
शाखा पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।