★ खुल सकते हैं विकास के कई रास्ते

★ ऐतिहासिक सिद्ध हो सकता है वर्ष 2018

मैं नवगछिया हूं

मैं नवगछिया हूं, हर छोटे बड़े त्योहारों में मैं नाच उठता हूं, हर छोटी उपलब्धि पर भी मैं इतराता हूं, खुशियों से कभी भेद भाव नहीं करता, बस खुश रहने का मौका तलाशता रहता हूं. जब गंगा कोसी के कछारों में संगीनें खींचती हैं तो मैं भी थर्राता हूं, गमगीन होता हूं, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं, गम से ज्यादा ईश्वर ने मेरे दामन को खुशियों से भरा है. अपनी इबारत को मैंने खून पसीने से सींचा है. अपनी तकदीर को मैंने खुद बनाया है. गंगा कोसी कछार में मक्का, कलाई की फसल हो, ऊंघते अनमने से केले के पेड़ की अंगड़ाई हो या फिर शीत ऋतु के बाद सरसों की पीताम्बरी ओढ़े खेत हो, क्या यह नाचने के लिये काफी नहीं ? हर रंग को मैंने आत्मसात किया. जितना बड़ा मेरा दिल है, सपने उतने ही छोटे हैं. एक बार फिर छोटे छोटे सपनों को जोड़कर नववर्ष का पगबन्धन करने के लिये मैं तैयार हूं.

Whatsapp group Join

ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के लोगों को नववर्ष 2018 से काफी उम्मीदें हैं. लोगों को लग रहा है कि अगर सब ठीक रहा तो यह वर्ष नवगछिया के लिये ऐतिहासिक होगा. माना जा रहा है कि इस वर्ष दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा. इसमे बिहपुर बीरपुर सड़क के निर्माण को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है तो बाबा बिशु राउत संपर्क पथ पूरी तरह से बन जाने की उम्मीद है. मालूम हो कि लगभग तीन अरब की यह परियोजना महज साढ़े आठ सौ मीटर सड़क के पेंच में फंसी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले को सुलझाने की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है. नवगछिया शहर में सीधे घुसने का कोई रास्ता नहीं है. लोग रेलवे केबिन समपार फाटक पार करके ही नवगछिया शहर में प्रवेश कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं.

एक नजर

★ बाबा बिशु राउत सेतु संपर्क पथ चालू होने की है उम्मीद

★ नवगछिया पर बन रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होगा पूरा

★ फिर 100 करोड़ की लागत से होगा कटाव निरोधी कार्य, लोगों को मिल सकती है कटाव से मुक्ति

★ बिहपुर अनुमंडल, ढोलबज्जा प्रखंड और नवगछिया घोषित हो सकता है पूर्ण जिला.

★ बिहपुर वीरपुर सड़क निर्माण को मिल सकती है हरी झंडी.

★ मधुरापुर और नवगछिया बाज़ार को मिल सकती है जाम से मुक्ति.

★ आमलोगों और किसानों को मिल सकती है अपराध से मुक्ति.

★ कदवा ढोलबज्जा घर घर पहुंचेगी बिजली

★ खुले में शौच से मुक्ति और घर घर स्वच्छ पेय जल मिलने की संभावना

★ विकास की मुख्यधारा पर सरपट दौड़ लगाने को तैयार हो सकता है इस्माइलपुर.

आमलोगों और बुद्धिजीवियों का मानना है कि नवगछिया के विकास की रफ्तार में यह समपार फाटक रुकावट का काम कर रहे हैं. नवगछिया पूर्वी केबिन पर ओवरब्रिज का लगभग आधा निर्माण हो चुका है, इस वर्ष निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद है. विगत वर्षों से नवगछिया वासी नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिलाने को लेकर संघर्षरत हैं, उम्मीद है इस वर्ष नवगछिया के इस संघर्ष को जरूर मौका मिलेगा तो दूसरी तरफ बिहपुर के अनुमंडल बनने और ढोलबज्जा के प्रखंड बनने का सपना भी पूर्ण होगा. नवगछिया के अधिकांश तटवर्ती गांव कटाव ग्रस्त हैं. इस वर्ष भी कटाव रोकने के लिए एक अरब रुपए से अधिक की स्वीकृति राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किया गया है.

नवगछिया के लोगों को उम्मीद है कि इस वर्ष सभी जगह पर सम्यक रूप से कटाव निरोधी कार्य होगा और तटवर्ती लोगों को कटाव से मुक्ति मिलेगी. विक्रमशिला सेतु पथ, नवगछिया बाजार और मधुरापुर बाजार अक्सर जाम की जद में रहता है. जान ना हो इसके लिए पिछले दिनों प्रशासनिक स्तर से कई ठोस कदम उठाए गए हैं. इस वर्ष लोग जाम से निजात मिलने की भी संभावना लोगों को है. पिछले वर्ष इस्माइलपुर प्रखंड में कई तरह के विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अधिकांश योजनाएं विफल रही लेकिन योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कब किया जाने लगा है, इस बात से लोगों में खुशी जरूर है. नए वर्ष को लेकर इस्माइलपुर वासी काफी आशान्वित हैं. नवगछिया में शौचालय निर्माण और घर घर नल जल योजना का कार्य तेजी से कई जगहों पर चलाया जा रहा है. नए साल में लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिलने और सबों को स्वच्छ पेयजल मयस्सर होने की आशा है. बीते वर्ष के अंतिम माह में डकैती कर भाग रहे अपराधियों को गंभीर सबक मिलने और कुछ रहस्यमय कांड के उद्भेदन होने से लोगों में एक बार फिर से पुलिस के प्रति विश्वास जगह है. लोगों को उम्मीद है नव वर्ष में नवगछिया की पुलिसिंग और ज्यादा धारदार और जनोपयोगी होगी.