विभिन्‍न सामाजिक समारोहों में ट्रांसजेंडर्स की अपनी उपयोगिता रही है। शादी समारोह हो या गोद भराई की रस्‍म, उन्‍हें घरों में भी बुलाया जाता रहा है। लेकिन, ये ट्रांसजेंडर्स अब ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। ट्रांसजेंडर कलाकारों का स्टार्टअप ‘द नाच बाजा डॉट कॉम’ इसमें मददगार होगा। इस वेबसाइट के माध्‍यम से इन कलाकारों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। वेबसाइट नवंबर में लांच हो रही है।

ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग ने ‘द नाच बाजा डॉट कॉम’ स्टार्ट-अप खड़ा करने के लिए ‘दोस्ताना सफर’ संस्था को 10 लाख रुपये का अनुदान दिया है। इस वेबसाइट के माध्‍यम से देश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शादी-विवाह और बच्चों के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों सहित अन्‍य अवसरों पर ट्रांसजेंडर कलाकारों को बुलाया जा सकेगा।

मुफ्त रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे ट्रांसजेंडर

Whatsapp group Join

ट्रांसजेंडरों के लिए वेबसाइट पर काम कर रही संस्‍था ‘दोस्ताना सफर’ की रेशमा प्रसाद ने बताया कि वेबसाइट नवंबर में लांच होगी। इस अभियान से अब तक डेढ़ हजार ट्रांसजेंडर जुड़ चुके हैं। वेबसाइट से जुड़ने के लिए ट्रांसजेंडर कलाकार मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

माेबाइल ऐप से भी होगी बुकिंग

वेबसाइट से जुड़े ट्रांसजेंडर कलाकारों की बुकिंग माबाइल एेप के जरिए भी हो सकेगी। इसके लिए एप्लिकेशन बनाया जा रहा है।

वेबसाइट को मिलेंगे सौ रुपये

बुकिंग से मिलने वाली राशि में से सौ रुपये ‘द नाच बाजा डॉट कॉम’ को मिलेंगे। शेष राशि संबंधित कलाकारों को मिलेगी।

ये कलाकार होंगे उपलब्ध
वेबसाइट के माध्‍यम से नर्तकी, ढोलकिया, सितारवादक, गिटारवादक आदि ट्रांसजेंडर कलाकारों की बुकिंग हो सकेगी।